Birthday Special: 44 की हुई ये हॉट एक्ट्रेस, इन पांच सेलिब्रिटीज के साथ जोड़ा जा चुका है नाम
Birthday of 44 year old hot actress Shamita Shetty बॉलीवुड शरारा गर्ल यानी शमिता शेटी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही है।
Birthday of 44 year old hot actress
Birthday of 44 year old hot actress Shamita Shetty: बॉलीवुड शरारा गर्ल यानी शमिता शेटी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही है। जहर, मोहब्बतें और वजह जैसी कई सुपरहिट फिल्में कर चुकी शमिता आज भी बॉलीवुड में कोई मुकाम हासिल नहीं कर सकी हैं। अपने अफेयर्स के लिए वो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब तक पांच-छह स्टार्स का दिल उन पर आ चुका है। लेकिन रिश्तों में गर्माहट ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी।
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी बहन के साथ कुछ खास लम्हे शेयर किए हैं। वीडियो को साझा करते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘चॉकलेट का डिब्बा शेयर करने से और कपड़े शेयर नहीं करने का मन, एक-दूसरे की तड़पती आंटी बनने से लेकर एक-दूसरे के बाल खींचने तक…
Birthday of 44 year old hot actress Shamita Shetty: अब Inseparable Pair बनने से लेकर चांद तक आई लव यू और वापस… happyyyyyy bithdaaaayyyyy, मेरी प्यारी Tunki! आपको केवल सभी चुनिंदा आशीर्वाद, जो यूनिवर्स देता है और सबसे ऊपर महान स्वास्थ्य की कामना करती हूं।’
View this post on Instagram

Facebook



