बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने पाकिस्‍तानी क्रिकेटर के साथ शेयर की ’रोमांटिक रील’, यूजर बोले- बच्‍चा है, उसे छोड़ दो

अभी तक उर्वशी का नाम भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से जोड़ा जा रहा था, लेकिन अब उर्वशी ने खुद ही अपना कनेक्‍शन पाकिस्‍तानी क्रिकेटर के साथ कुछ ऐसा दिखाया है कि बुरी तरह ट्रोल‍ हो गईं।

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 10:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

Urvashi Rautela and Pakistani cricketer Naseem Shah: मुंबई। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों दुबई में हैं वे एशिया कप के मैचों का आनंद उठा रही हैं। अभी तक उर्वशी का नाम भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से जोड़ा जा रहा था, लेकिन अब उर्वशी ने खुद ही अपना कनेक्‍शन पाकिस्‍तानी क्रिकेटर के साथ कुछ ऐसा दिखाया है कि बुरी तरह ट्रोल‍ हो गईं।

read more:  एशिया कप: अफगानिस्तान के खिलाफ कमियां दूर करने उतरेगा भारत

बता दें कि उर्वशी और ऋ‍षभ के बीच सोशल-मीडिया वॉर की खूब खबरें सामने आईं लेकिन अब एक्‍ट्रेस ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक रोमांटिक रील शेयर कर दी है। इस रील में ऋषभ नहीं बल्कि पाकिस्‍तानी क्रिकेटर नसीम शाह नजर आ रहे हैं। इसी के बाद से उर्वशी जमकर ट्रोल हो रही हैं, एक्‍ट्रेस को अब पाकिस्‍तान से भी काफी कमेंट आ रहे हैं।

read more:  अडाणी समूह 70 अरब डॉलर के हरित निवेश के तहत तीन गीगा कारखाने लगाएगा

Urvashi Rautela and Pakistani cricketer Naseem Shah: दरअसल उर्वशी ने अपना एक वीडियो इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में शेयर किया, जिसमें वह क्रिकेट मैच देखते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उर्वशी को स्‍क्रीन पर देख पाकिस्‍तानी गेंदबाज नसीम शाह शर्माते हुए दिख रहे हैं, तो वहीं उर्वशी भी काफी शर्म से लाल नजर आ रही हैं। हालांकि उर्वशी ने ये स्‍टोरी अब अपने इंस्‍टाग्राम से हटा दी है, लेकिन कई फैनपेज ने ये वीडियो अब शेयर कर दिया है। ऐसे में लोग उर्वशी को इस वीडियो के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।