Shyam Benegal health update
Shyam Benegal health update: फिल्मी दुनिया में 18 बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड विजेता, फिल्ममेकर श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) की दोनों किडनियां खराब हो गईं हैं और फिलहाल वे डायलिसिस पर हैं। उन्हें डायलिसिस घर पर ही कराना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 88 साल के श्याम बेनेगल की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है और इसके चलते वे अस्पताल तक जाने में असमर्थ हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, खुद श्याम बेनेगल ने अपनी सेहत को लेकर अपडेट दी है। उनके मुताबिक़, ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर्स घर आते हैं। कथिततौर पर उनका कहना है कि वे लंबे समय से ठीक नहीं हैं और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है। उन्होंने यह भी बताया कि घर पर ही उनका डायलिसिस हो रहा है और उन्हें मेडिकल ऑब्जरवेशन में रखा गया है। दूसरी ओर श्याम बेनेगल के स्टाफ मेंबर्स का कहना है कि पहले डायरेक्टर ठीक थे, लेकिन पिछले दो-तीन दिन से वे ऑफिस में दिखाई नहीं दे रहे हैं। स्टाफ मेंबर्स ने यह खुलासा भी किया कि श्याम बेनेगल सतत रूप से अपने प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि श्याम बेनेगल फिलहाल, ‘मुजीब : द मेकिंग ऑफ़ अ नेशन’ टाइटल वाली एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह फिल्म बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान की जिंदगी पर आधारित है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हालांकि, बेनेगल के स्वास्थ्य में आ रहे उतार-चढ़ाव के चलते यह सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाई है। इस फिल्म के लिए अलावा फिलहाल उनकी कोई फिल्म कतार में नहीं है।
श्याम बेनेगल ने अपने करियर में 24 फिल्मों, 45 डॉक्युमेंट्री और कई एड फिल्मों का निर्माण किया है। उनकी ‘अंकुर’, ‘निशांत’, ‘मंथन’, ‘भूमिका : द रोज’, ‘जुनून’, ‘आरोहण’, ‘त्रिकाल’, ‘सूरज का सातवां घोड़ा’, ‘सरदारी बेगम’, ‘द मेकिंग ऑफ़ महात्मा’, ‘समर’ और ‘वेलडन अब्बा’ जैसी फिल्मों में नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। श्याम बेनेगल को फिल्मों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है। उन्हें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड भी मिल चुका है।
read more: नेपाल के उपराष्ट्रपति पद के लिए चार उम्मीदवार दाखिल कर सकते हैं नामांकन
read more: ASI के हत्यारो तक जल्द पहुँच जाएगी पुलिस, भाजपा पर टिप्पणी कर राजनीती करने का लगाया आरोप