पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan, ईद के दिन होगा धमाका…
पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan : Breaking the record on the first day can earn someone's life
मुंबई । kisi ka bhai kisi ki jaan first day collection सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में है। एक लम्बे अंतराल के बाद सलमान की कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के प्रति की फैंस की दीवानगी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग पूरी तरह से खुल चुकीं है। सलमान की फिल्म के पहले दिन के collection थोड़े कम आ सकते हैं लेकिन दूसरे दिन के collection रिकॉर्ड तोड़ने वाले है।
यह भी पढ़े : Happy Birthday Chiyaan Vikram : आई, अपरिचित और सेतु फिल्म के हीरो, जिनके अभिनय के सामने किसी की नहीं चलती…
kisi ka bhai kisi ki jaan first day collection फिल्मी क्रिटिक्स की माने तो किसी का भाई किसी की जान अपने पहले दिन 20 से 22 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली है। दूसरे दिन ईद का त्योहार है। ऐसे में फिल्म का collection 30 करोड़ के आस पास आ सकता है। Sunday के दिन के collection के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। बाकी इस फिल्म का बजट 150 करोड़ के आस पास बताया जा रहा है। ये एक फैमिली एंटरटेंमेंट फिल्म होने वाली है। फिल्म में कुल 8 गाने होने वाले है। किसी का भाई किसी की जान की लंबाई 2 घंटे 24 सेकंड है।
यह भी पढ़े : सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल, कार और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत

Facebook



