शादी से पहले पार्लर से भागी दुल्हन, कहा- मेरा दूल्हा कर रहा है इंतजार
शादी से पहले पार्लर से भागी दुल्हन, कहा- मेरा दूल्हा कर रहा है इंतजार! Bride Runs Away From Beauty Parlor Before Wedding
Bride Run Away With lover
नई दिल्ली: Bride Runs Away इन दिनों शादी समारोह से जुड़ी खबरें ज्यादा देखने को मिल रही है। चाहे वह शादी में हंगामे की हो या शादी से पहले दूल्हे के फरार होने की हो। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दुल्हन ब्यूटी पार्लर से भागते हुए दिखाई दे रही है। साथ ही उसने यह भी कहा है कि जा रही हूं मेरा कोई इंतजार कर रहा है।
Bride Runs Away वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन मैजेंटा रंग का लहंगा पहने हुए है जो एक सैलून में अपने विशेष दिन के लिए तैयार हो रही है। वह मजाक में मेकअप कलाकारों से कहती है, “बस करो यार मुझे और तैयार नहीं होना (बस हो गया, मैं अब और तैयार नहीं होना चाहती।”
मेकअप आर्टिस्ट को उसे यह कहते हुए भी देखा जा सकता है कि उसने अभी तक अपनी कलीरें नहीं पहनी हैं। हालांकि दुल्हन खुशी से कहती है, “मेरा दूल्हा इंतजार कर रहा है, वो भाग जाएगा किसी और के साथ (मेरा दूल्हा इंतजार कर रहा है, वह भाग जाएगा। ”
वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “अपने जैसी दुल्हन को कमेंट सेक्शन में टैग करें.” इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘_weddings_Pictures’ पेज से शेयर किया गया है। इंस्टाग्राम वीडियो पर अब तक 75 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं। नेटिजन्स ने वीडियो पर कमेंट भी पोस्ट किए हैं। जहां कुछ लोगों को लगा कि दुल्हन ओवरएक्टिंग कर रही है, वहीं अन्य ने कमेंट सेक्शन में हंसते हुए इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने लिखा, “यह मुझे पक्का पता है, हो जाएगा,” जबकि दूसरे ने लिखा, “50 रुपये काटो ओवरएक्टिंग के ”
Read More: सुहागरात पर ही खुल गई पति की पोल, जानकर उड़ गए पत्नी के होश, मांगा तलाक
View this post on Instagram

Facebook



