Celina Jaitly divorce: वजाइना में रॉड डाल दूंगा…, दूसरे मर्दों के साथ सोने के लिए कहते थे पति, एक्ट्रेस सेलिना जेटली लेंगी तलाक

Celina Jaitly divorce: एक्ट्रेस सेलिना ने शिकायत में पीटर पर आरोप लगाया है कि वो एक्ट्रेस को 2012 के दिल्ली गैंगरेप का हवाला देकर धमकाते थे। डॉक्यूमेंट में लिखा है कि जब भी उनके बीच झगड़ा होता था, तो पीटर सेलिना को धमकी देते थी कि वो उनके वजाइना में रॉड डाल देंगे।

Celina Jaitly divorce: वजाइना में रॉड डाल दूंगा…, दूसरे मर्दों के साथ सोने के लिए कहते थे पति, एक्ट्रेस सेलिना जेटली लेंगी तलाक

Celina Jaitly divorce, image source: X post

Modified Date: November 27, 2025 / 09:21 pm IST
Published Date: November 27, 2025 8:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एक्ट्रेस ने पति पर लगाए बड़े आरोप
  • सेलिना जेटली को धमकी देते थे पीटर हाग!
  • महंगे तोहफों की करते थे मांग
  • दूसरे मर्दों के साथ सोने के लिए कहते थे पति

Celina Jaitly divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली इन दिनों अपने पति पीटर हाग से अलग होने की प्रक्रिया में हैं। एक्ट्रेस ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस शिकायत में सेलिना ने पति पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। इनमें उन्हें बच्चों के सामने गालियां देना, ब्लैकमेल करना और सेक्सुअली टॉर्चर करने तक की बात कही है।

एबीपी न्यूज ने हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के हवाले से ‘सेलिना जेटली के अदालती डॉक्यूमेंट्स में पीटर पर लगाए गए आरोपों का खुलासा किया है। जिसके मुताबिक सेलिना ने कहा है कि पीटर के गुस्से और शराबी होने के चलते मुश्किल मैरिड लाइफ जीनी पड़ी, सेलिना ने बताया कि पीटर उनके बच्चों के सामने उन्हें गालियां देते रहे हैं।

‘वजाइना में रॉड डालने की धमकी’

Celina Jaitly divorce , एक्ट्रेस सेलिना ने शिकायत में पीटर पर आरोप लगाया है कि वो एक्ट्रेस को 2012 के दिल्ली गैंगरेप का हवाला देकर धमकाते थे। डॉक्यूमेंट में लिखा है कि जब भी उनके बीच झगड़ा होता था, तो पीटर सेलिना को धमकी देते थी कि वो उनके वजाइना में रॉड डाल देंगे।

 ⁠

दूसरे मर्दों के साथ सोने के लिए कहते थे पति

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी दावा किया है कि पीटर उन्हें दूसरे मर्दों के साथ सोने के लिए कहते थे। डॉक्यूमेंट्स में लिखा है कि पीटर ने सेलिना को अपनी कंपनी के निदेशक मंडल के एक सदस्य के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाने के लिए कहा था ताकि ऑफिस में उनकी पोजीशन बेहतर हो सके।

महंगे तोहफों की करते थे मांग

सेलिना जेटली ने अपनी शिकायत में पीटर पर उनसे और उनकी फैमिल से महंगे तोहफे मांगने का आरोप भी लगाया है। पीटर ने सेलिना से ये कहकर तोहफे मांगे कि वो जितने भारतीय दूल्हों को जानता था, उन सभी को उनके ससुराल से महंगे तोहफे मिले थे। ऐसे में पीटर ने भी महंगे कपड़ों, कफलिंक और जूलरी की डिमांगी की थी। जिसके बाद सेलिना की फैमिली ने उन्हें लगभग 6 लाख के डिजाइनर कफलिंक के कई सेट दिए थे। इसके साथ ही 10 लाख की जूलरी भी दी थी।

सेलिना ने ये भी दावा किया गया है कि जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद उन्होंने पीटर से पैटर्निटी लीव लेने के लिए कहा था। तब एक्ट्रेस के पति ने उनका हाथ पकड़कर और धक्के माकर अपने घर से बाहर निकाल दिया था। इस समय सेलिना ब्रेस्टफीडिंग ड्रेस में थीं, ऐसे में एक पड़ोसी ने उनकी मदद की थी।

एक्स पोस्ट में लिखी हैरान करने वाली बातें

इस मामले में आज से ​सेलिना ने एक्स पर पोस्ट किया है कि ​जिसमें लिखा है कि ”अपनी ज़िंदगी के सबसे मज़बूत और सबसे मुश्किल तूफ़ान के बीच मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं अकेले लड़ती रहूँगी, बिना किसी माता-पिता के, बिना किसी सपोर्ट सिस्टम के। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब मेरी दुनिया की छत उन सभी खंभों के बिना होगी जिन पर कभी मेरी दुनिया टिकी थी, मेरे माता-पिता, मेरा भाई, मेरे बच्चे, और वो जिसने मेरे साथ खड़े रहने, मुझसे प्यार करने, मेरी देखभाल करने और मेरे साथ हर मुश्किल सहने का वादा किया था।

ज़िंदगी ने सब कुछ छीन लिया। जिन लोगों पर मैंने भरोसा किया था, वे चले गए। जिन वादों पर मैंने विश्वास किया था, वे चुपचाप टूट गए। लेकिन तूफ़ान ने मुझे डुबोया नहीं। उसने मुझे बचाया। उसने मुझे हिंसक पानी से निकालकर गर्म रेत पर फेंक दिया। उसने मुझे अपने अंदर की उस औरत से मिलने पर मजबूर किया जो मरने से मना करती है। क्योंकि मैं एक सैनिक की बेटी हूँ। हिम्मत, अनुशासन, हिम्मत, मज़बूती, आग और विश्वास पर पली-बढ़ी हूँ।

मुझे सिखाया गया है कि जब दुनिया मुझे गिराना चाहे तो उठना है। जब मेरा दिल टूट रहा हो तो लड़ना है। जब मेरे साथ गलत हुआ हो तो कोई रहम नहीं दिखाना है। जब यह नामुमकिन लगे तब भी ज़िंदा रहना है। मेरी प्रायोरिटी अपने सैनिक भाई के लिए लड़ना है, अपने लिए लड़ना है। बच्चों का प्यार, अपनी इज्ज़त के लिए लड़ना।

मेरे सबसे बुरे समय में, कानूनी ताकत, करंजवाला एंड कंपनी, मेरी इज्ज़त और हक के लिए लड़ने के लिए मेरी ढाल बनी, मैं उनकी पक्की समझ और सुरक्षा के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। क्योंकि मेरा मामला कोर्ट में है, इसलिए मैं इस समय कोई कमेंट नहीं कर सकती। मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि किसी भी ऑफिशियल जानकारी या बयान के लिए मेरे कानूनी प्रतिनिधियों से संपर्क करें।

यह उस साल के लिए है जो मुझे नहीं तोड़ेगा। यह उस साल के लिए है, जब मैं तूफान से भी ऊंचा उठूंगी। यह उस साल के लिए है जब मैं वह सब कुछ वापस पाऊंगी जो मुझसे छीन लिया गया था।”

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com