Fraud with Kapil Sharma: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा हुए धोखाधड़ी का शिकार, ED से की शिकायत, जानें माजरा
Fraud with Kapil Sharma: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा हुए धोखाधड़ी का शिकार, ED से की शिकायत, जानें माजरा Kapil Sharma victim of fraud
Kapil Sharma Cafe Firing Case/ Photo Credit: @kapilsharma
Kapil Sharma victim of fraud: दुनियाभर को अपनी बातों से हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। जीं हां, उन्होने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया पर लगाया ठगी का आरोप लगाते हुए ED से शिकायत की है। कपिल का आरोप है कि उन्होंने दिलीप को एक वैनिटी वैन का ऑर्डर दिया था और उसने उसकी डिलीवरी नहीं दी।
Read More: Mastram Fame Sexy Video: एक बार फिर मस्तराम की हसीना ने बिखेरा हुस्न का जलवा, वीडियो देख आहें भरने लगे फैंस
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया पर आरोप लगाते हुए कहा, कि उन्होंने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को वैनिटी वैन का आर्डर दिया था और दिलीप ने न तो कार दी और न ही पैसा वापस लौटाया।इसके अलावा कार डिजाइनर ने उनसे पैसे ऐंठने की भी कोशिश की।
Read more: Monalisa Hot Pic: सूरज की किरणों संग खेलती नजर आई मोनालिसा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले में कपिल शर्मा के प्रतिनिधि मोहम्मद हमीद का ब्यान दर्ज कर लिया है। वहीं, कॉमेडियन कपिल शर्मा की शिकायत के बाद विशेष PMLA कोर्ट ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया और छह अन्य आरोपियों को समन भेजा है। स्पेशल पीएमएलए अदालत ने सभी आरोपियों को 26 फरवरी 2024 को पेश होने के लिए आदेश दिया है।

Facebook



