कपिल शर्मा के शो के कॉ​मेडियन ने की खुदकुशी की कोशिश, तो प्रेमिका बोली- मर जाने दो, वैसे भी…

Comedian Tirthananda Rao attempts suicide on Facebook Live पिछले दिनों फेसबुक पर लाइव जाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी|

कपिल शर्मा के शो के कॉ​मेडियन ने की खुदकुशी की कोशिश, तो प्रेमिका बोली- मर जाने दो, वैसे भी…

suicide attempt on facebook live

Modified Date: June 15, 2023 / 03:00 pm IST
Published Date: June 15, 2023 2:57 pm IST

suicide attempt on facebook live: मुंबई। टीवी काॅमेडी शो में जूनियर नाना पाटेकर के नाम से फेमस काॅमेडियन तीर्थानंद राव ने बीते दिन फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड करने की कोशिश की, जिसके बाद घर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि एक्टर अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं और उनका इलाज चल रहा है।

Read more: पाकिस्तान का एक और चांद नवाब! रिपोर्टिंग करते पानी में कूद गया पत्रकार, बिपरजॉय तूफान को लेकर बताया मौसम का हाल 

वहीं मीडियो से बातचीत में तीर्थानंद ने कहा कि मैं अब सच में जीना नहीं चाहता हूं। उस महिला के टॉर्चर से परेशान हो गया हूं। अगर पुलिस वक्त पर नहीं आती, तो शायद मैं अब बात भी नहीं कर पाता। वहीं जांच के दौरान जब पुलिस ने एक्टर की गर्लफ्रेंड को कॉल कर अस्पताल बुलाया तो उसने आने से साफ मना कर दिया और कहा कि उसे मरने दो, मैं तो ऐसे भी उसे छोड़ने वाली थी कहकर फोन काट दिया।

 ⁠

Read more: Cyclone Biparjoy Update: ‘बिपरजॉय’ का दिख रहा विकराल रूप, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें, इन राज्यों में मचा हाहाकार!

suicide attempt on facebook live: तीर्थानंद ने अपनी परेशानी के बारे में बताया कि मैं उस महिला के कारण लगभग 10 से 12 दिन घर के बाहर फुटपाथ में अपनी रात गुजारी। उन्होंने मुझ पर झूठे केस लगाए। वो चाहती हैं कि मैं अपने घर का हिस्सा उनको दे दूं और मुझसे पैसों की डिमांड कर रही हैं। हाल ही में मैंने लगभग एक लाख का फोन उन्हें खरीदकर दिया। तीर्थानंद ने कहा कि मैं अपनी हरकतों से शर्मिंदा हूं लेकिन मेरे पास कोई और ऑप्शन भी तो नहीं हैं। मैं चाहता हूं कि वो महिला मेरे केस वापस लेकर मुझे इन सबसे आजाद कर दे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में