Congress MLA threatens Rashmika Mandanna: कांग्रेस विधायक ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को धमकी, इस बात से हैं नाराज, फूट पड़ा गुस्सा
Congress MLA threatens Rashmika Mandanna: कांग्रेस विधायक ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को धमकी, इस बात से हैं नाराज, फूट पड़ा गुस्सा
Congress MLA threatens Rashmika Mandanna: कांग्रेस विधायक ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को धमकी / Image Source: Instagram
- रवी कुमार गनीगा ने रश्मिका को धमकी दी
- रश्मिका मंदाना का कन्नड़ सिनेमा में अहम योगदान है
- सिनेमा वर्कर्स को दी जाने वाली सब्सिडी की समीक्षा
बेंगलुरु: Congress MLA threatens Rashmika Mandanna एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर जहां एक ओर उनकी जमकर तारीफ हो रही है तो दूसरी ओर कई ऐसे लोग भी हैं जो विकी कौशल और रश्मिका मंदाना को ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कांग्रेस विधायक रवि कुमार गनीगा ने रश्मिका मंदाना को धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि रश्मिका मंदाना को सबक सिखना पड़ेगा।
Congress MLA threatens Rashmika Mandanna दरअसल हाल ही में बेंगलुरु में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इस दौरान कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार उस समय नाराज हो गए थे जब फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन में फिल्मी सितारों की तादाद बहुत कम थी। वो स्टार्स से गुस्सा हो गए थे। उसी मामले को लेकर अब विधायक रवि कुमार गनीगा ने रश्मिका के खिलाफ बातें कही हैं।
उन्होंने डीके शिवकुमार को सपोर्ट किया है। रवि कुमार ने कहा था कि रश्मिका को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए इनवाइट किया गया था, लेकिन वो आईं नहीं। उन्होंने ये भी कहा कि रश्मिका ने फिल्म इंडस्ट्री में कन्नड़ सिनेमा से एंट्री की थी। लेकिन जब हमने उन्हें पिछली बार इनवाइट किया था तो उन्होंने कहा था कि वो नहीं आएंगी उनके पास समय नहीं है।
रवि कुमार गनीगा ने कहा, “मेरे एक विधायक दोस्त रश्मिका के घर गए थे और दर्जन भर लेटर भी लिखे थे। हालांकि, वो अहंकार दिखा रही हैं। वो कर्नाटक में पली-बढ़ी हैं और कन्नड़ को ही अहंकार दिखा रही हैं। मैं मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को लेटर लिखूंगा और उस सब्सिडी को रिव्यू करने के लिए कहूंगा, जो सिनेमा वर्कर्स को दिए जाते हैं।”
You can never separate goon from Rahul Congressman.
This pompous overblown #Karnataka MLA from constitution waving @RahulGandhi ‘s party, wants to “teach a lesson” to an actress.
I want to tell @DKShivakumar and @siddaramaiah to read up constitution – every citizen including… https://t.co/RV27NtFWqL
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@RajeevRC_X) March 3, 2025

Facebook



