Dating After Dark show | Image Source | IBC24
नई दिल्ली: Dating After Dark show: आज के तेज़ रफ्तार जीवन में सच्चे और भरोसेमंद रिश्ते तलाशना जितना मुश्किल हो गया है, उतना ही मनोरंजन की दुनिया इस कठिनाई को दिलचस्प अंदाज़ में आसान बनाने की कोशिश कर रही है। सास-बहू के पारंपरिक ड्रामों से आगे बढ़ते हुए अब टेलीविजन और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर डेटिंग रियलिटी शोज़ का चलन तेजी से बढ़ा है। इन्हीं में से एक नया और बेहद बोल्ड शो है Sneaky Links: Dating After Dark जो अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है।
Dating After Dark show: Sneaky Links एक ऐसा डेटिंग रियलिटी शो है जो अपने अनोखे और चौंकाने वाले फॉर्मेट के लिए चर्चा में है। यह शो 21 मई 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है। शो की थीम स्पष्ट करती है कि यह किसी भी पारंपरिक डेटिंग शो से बिल्कुल अलग है यहां रोमांस है हुकअप्स हैं और साथ ही अतीत से जुड़ी कई परतें भी खुलती हैं।
Dating After Dark show: इस शो में कुल 18 कंटेस्टेंट भाग ले रहे हैं जिन्हें स्कॉट्सडेल के एक बुटीक होटल में एक साथ रखा गया है। शो की सबसे खास बात यह है कि यहां कंटेस्टेंट को एक-दूसरे के साथ फिजिकल बॉन्ड बनाने की पूरी आज़ादी है कुछ ऐसा जो अन्य डेटिंग शोज़ में नहीं दिखाया जाता। शो में कंटेस्टेंट का पुराना हुकअप पार्टनर भी उनके साथ शामिल होता है, लेकिन उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाती। इस ट्विस्ट के चलते शो में भावनात्मक उलझनें और निर्णय लेने की जद्दोजहद देखने को मिलती है। सवाल यह है कि क्या उनका कैजुअल पार्टनर ही उनका सोलमेट है?
Read More : Shajapur Road Accident: दर्दनाक हादसा…बस और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, मौके पर ही दो लोगों की मौत, एक घायल
Dating After Dark show: शो को डेटिंग कोच स्पाइसी मारी और सोशल मीडिया पर्सनालिटी क्लोई वेच होस्ट कर रहे हैं। कंटेस्टेंट्स में एंजेलिक, निकोल सेरानो, निकोल विंसन, एवरी वडब्रुक, ब्रैंडन लिमेरेस, कोल्ट फासन, काइल बैपटिस्ट, जेसी एलेन, जस्टिन ब्रिग्स, लोगन वेंचुरा, मैनी गार्सिया, समीरा वैलेंटिना, ट्रैविस एरेनास, ज़ो मार्टिन, केल्सी टॉमलिन, लुलु विलियम्स, कोरिंथियन लाइल्स और डेविड कार्टोजिया जैसे नाम शामिल हैं। Sneaky Links: Dating After Dark को IMDb पर 6.4 स्टार की रेटिंग मिली है। शो के बोल्ड कंटेंट और ईमानदार रिश्तों की पड़ताल करने वाले फॉर्मेट ने इसे दर्शकों के बीच एक अलग पहचान दी है।