Renjusha Menon Died: फांसी के फंदे पर लटकते मिली मशहूर अभिनेत्री की लाश, मौके पर पहुंची पुलिस
Renjusha Menon Died: मलयालम इंडस्ट्री से शॉकिंग खबर है। एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन की मौत हो गई है। 35 साल की एक्ट्रेस की बॉडी उनके फ्लैट में
Sangeeth Sivan passes away
मुंबई : Renjusha Menon Died: मलयालम इंडस्ट्री से शॉकिंग खबर है। एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन की मौत हो गई है। 35 साल की एक्ट्रेस की बॉडी उनके फ्लैट में लटकी मिली। इस घर में एक्ट्रेस अपने पति के साथ रहती थीं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस बीते कुछ वक्त से फाइनेंशियल परेशानी से जूझ रही थी। इस खबर के आते ही सिनेमाजगत में सन्नाटा पसर गया है। हर कोई एक्ट्रेस को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है।
यह भी पढ़ें : Onion Price Hike : शतक के करीब पहुंची प्याज की कीमत, जनता को कब मिलेगी राहत जानें यहां
फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव
Renjusha Menon Died: इस पूरे मामले की फिलहाल पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दी है। हालांकि पहली नजर में ये मामला सुसाइड का नजर आ रहा है. फिलहाल बॉडी की अटोप्सी के लिए भेजा जाएगा। ये पूरा मामला तिरुवनंतपुरम का है।
कई टीवी सीरियल्स में किया काम
Renjusha Menon Died: लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक्ट्रेस मुख्यरूप से कोच्चि की रहने वाली हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो एंकर के तौर पर की। इसके बाद टीवी का रुख किया। रेन्जुषा ने ने Sthree सीरियल में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
कई फिल्मों में आ चुकीं नजर
Renjusha Menon Died: रेन्जुशा कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इन फिल्म्स में ‘सिटी ऑफ गॉड’, ‘बॉम्बे मार्च’, ‘करयसथन’, ‘ऑन वे टिकट’, thbhutha Dweepu शामिल है। इन सभी किरदारों ने एक्ट्रेस को मशहूर कर दिया और उनकी पहचान घरों-घरों में हो गई।

Facebook



