Hrithik Yadav Intimate Video। Photo Credit: hritikyadavofficial
Hrithik Yadav Intimate Video: रामानंद सागर के बहुचर्चित धार्मिक टीवी सीरियल ‘रामायण’ में सीता रोल निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने इन दिनों अपने शो धरतीपुत्र नंदिनी से एक अभिनेता को रातोरात बाहर करने के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं। हम बात कर रहे हैं टीवी एक्टर ऋतिक यादव की, जिन्हें एक पुराना बोल्ड वीडियो वायरल होने के बाद शो से बाहर कर दिया गया।
ऋतिक यादव ने खुलासा किया कि, रामायण शो में सीता के रोल में दिखीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने उन्हें सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी से रातोरात बाहर किया था। ये उनके साथ तब किया गया जब उनका 1 साल का मेकर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म भी नहीं हुआ था। एक पुराने वीडियो के चक्कर में ऐसा होगा उन्होंने कभी नहीं सोचा था। एक्टर ने कहा कि, मेरी एक पुरानी बोल्ड क्लिप वायरल हो गई थी। आजकल बोल्ड और इंटीमेट सीन्स बहुत कॉमन हैं। वेब शोज में ऐसा कई एक्टर्स करते हैं। मैंने भी अपने करियर की शुरूआत में एक वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स किए थे। किसी तरह ये वीडियो दीपिका मैम तक पहुंच गया था।
ऋतिक ने आगे कहा कि, मेरे को-एक्टर्स ने भी इसे हर जगह शेयर किया था। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी कि क्लिप देखने के बाद दीपिका मैम मुझे शो से हटा देंगी। मैंने करियर में काफी पहले ये सब किया था. तब मेरे पास पैसे नहीं हुआ करते थे। मैं पैसों और काम के लिए स्ट्रगल कर रहा था। ये लॉकडाउन लगने से पहले हुआ था। ये सीन्स मैने अपनी मर्जी से किए थे। मुझे कोई गिल्ट नहीं है। फिलहाल, ऋतिक यादव के दावे पर अभिनेत्री दीपिका चिखलिया का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। बता दें कि, दीपिका इस शो की प्रोड्यूसर भी थीं।