विरोध के बावजूद तगड़ी कमाई कर रही आदिपुरुष, जानिए फिल्म हिट हुई या फ्लॉप…

विरोध के बावजूद तगड़ी कमाई कर रही आदिपुरुष : Despite opposition, Adipurush is earning well, know whether the film was a hit or a flop...

  •  
  • Publish Date - June 19, 2023 / 05:42 PM IST,
    Updated On - June 19, 2023 / 05:42 PM IST

मुंबई । प्रभास की आदिपुरुष सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। आदिपुरुष के डॉयलाग पर सबसे ज्यादा बवाल कटा हुआ है। इस फिल्म को कई राज्यों में बैन करने की मांग की जा रही है। इसके बावजूद इस फिल्म के कलेक्शन काफी शानदार आ रहे है। फिल्म किट्रिक सुमीत कडेल के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर से 140 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई। दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने सेंचुरी मारी और तीन दिन में ही 340 करोड़ का कलेक्शन करके नया बेंचमार्क सेट कर दिया।

यह भी पढ़े :  हिंदी बेल्ट में छाई प्रभास की आदिपुरुष, विरोध के बावजूद North India से कर रही तगड़ी कमाई… 

आदिपुरुष के सभी भाषाओं की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन हिंदी सर्किट में फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। तीन दिन में ही फिल्म ने हिंदी बेल्ट से 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। आदिपुरुष ने पहले दिन हिंदी मार्केट से 37 करोड़ 25 लाख, दूसरे दिन 38 करोड़ और तीसरे दिन 38 करोड़ 25 लाख का कलेक्शन कर लिया है। शुरुआती 3 दिनों में आदिपुरुष ने 113 करोड़ की कमाई कर ली है।