(OTT Releases this Week Hindi/ Image Credit: Instagram)
OTT Releases this Week Hindi इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म पर 19 से 23 जनवरी 2026 तक धमाकेदार फिल्मों और वेब सीरीज की बाढ़ आने वाली है। रोमांस, थ्रिलर, सस्पेंस और एडवेंचर से भरी ये फिल्में OTT दर्शकों के लिए खास होने वाली है। तो आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-सी फिल्म और सीरीज कब और किस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल सकेगी।
ए नाइट ऑफ द सेवन किंगडम्स एक फैंटेसी ड्रामा और एडवेंचर सीरीज है। यह कहानी गेम ऑफ थ्रोंस से 100 साल पहले की दुनिया में घटित होती है। सस्पेंस और रोमांच से भरी यह सीरीज 19 जनवरी को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
(Image Credit: akotsk instagram)
चीकाटिलो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है। इसमें शोभिता धुलिपाला मुख्य भूमिका में हैं और यह सीरीज सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है। इस शुक्रवार यानी 23 जनवरी को इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा।
(Image Credit: sobhitad instagram)
कन्नड़ फिल्म 45 डार्क फैंटसी और आध्यात्मिक थ्रिलर पर आधारित है। फिल्म में एक व्यक्ति की मौत से जुड़ी कहानी दिखाई गई है, जिसमें कर्म और मोक्ष की बात की गई है। यह फिल्म 23 जनवरी को जी5 पर रिलीज होगी।
(Image Credit: siimawards instagram)
गुस्ताख इश्क में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं। यह एक खूबसूरत लव स्टोरी है, जो एक उर्दू के शायर की बेटी के इर्द‑गिर्द घूमती है। फिल्म को मनीष मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है और यह 23 जनवरी को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
(Image Credit: stage5production instagram)
बंगाली वेब सीरीज कालीपोटका डार्क कॉमेडी और क्राइम थ्रिलर से भरपूर है। सीरीज की कहानी चार औरतों के इर्द‑गिर्द घूमती है और इसे 23 जनवरी को जी5 पर देखा जा सकेगा।
(Image Credit: Zee5)
स्पेस जेन: चंद्रयान का ट्रेलर पहले ही पसंद किया जा चुका है। इस सीरीज में नकुल मेहता और श्रिया सरन नजर आएंगे। यह सीरीज भी 23 जनवरी को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।
(Image Credit: Jiohotstar instagram)
कन्नड़ फिल्म मार्क बच्चों की किडनैपिंग और मर्डर की कहानी पर आधारित है। इसमें मार्क नाम का अधिकारी बच्चों की सुरक्षा के लिए गुंडों से लड़ता है। यह फिल्म 23 जनवरी को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
(Image Credit: x.com)
तमिल फिल्म सिराई एक कोर्टरूम ड्रामा है। कहानी एक पुलिस अधिकारी पर आधारित है, जो जेल में बंद बेगुनाह कैदी को बचाने की कोशिश करता है। यह फिल्म 23 जनवरी को जी5 पर रिलीज होगी।
(Image Credit: chennaiappatakkars instagram)
धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में पहले ही हिट हो चुकी है। अब दर्शक इसे OTT पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 23 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी।
(Image Credit: dhanushkraja instagram)
हाल ही में रिलीज हुई मस्ती 4 बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही थी। अब OTT प्लेटफॉर्म इसे नई उम्मीद के साथ पेश किया जा रहा है। यह फिल्म 23 जनवरी को जी5 पर स्ट्रीम होगी।
(Image Credit: azizshaikh instagram)