धर्मेंद्र ने निकाली जावेद अख्तर की हेकड़ी, सुनाई खरी खोटी, कहा – काश सर चढ़ के बोलने का…..

धर्मेंद्र ने निकाली जावेद अख्तर की हेकड़ी, सुनाई खरी खोटी : Dharmendra got angry on social media, broke out Javed Akhtar's arrogance, said I wish I had the courage to speak.....

धर्मेंद्र ने निकाली जावेद अख्तर की हेकड़ी, सुनाई खरी खोटी, कहा – काश सर चढ़ के बोलने का…..
Modified Date: December 4, 2022 / 01:17 pm IST
Published Date: December 4, 2022 1:17 pm IST

मुंबई। जावेद अख्तर आज के टाइम में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। मीडिया से बातचीत करते हुए जावेद ने अमिताभ की पहली हिट फिल्म ‘जंजीर’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। जावेद ने कहा ‘जंजीर’ फिल्म को अमिताभ के पहले धर्मेंद्र को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। ये बात सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गई। जंजीर फिल्म की वजह से ही अमिताभ स्टार बन पाए। बैक टू बैक 12 फिल्में फ्लॉप देने के बाद अमिताभ को ‘जंजीर’ से नाम, पैसा और पहचान तीनों ही मिली।

यह भी पढ़े :  MBBS studies in hindi: देश का पहला राज्य बनेगा एमपी जहां हिंदी में होगी चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई , गृहमंत्री अमित शाह करने आ रहे शुभारंभ

जावेद की ये बात जब धर्मेंद्र ने सुनी तो वे भड़क गए। धरम पा जी ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए जावेद अख्तर को तगड़ा जवाब दिया और उनकी हेकड़ी निकाल दी। धर्मेंद्र ने लिखा ‘जावेद, कैसे हो…दिखावे की इस दुनिया में हकीकत दबी रह जाती है। जीते रहो..दिलों को गुदगुदाना खूब आता है। काश सर चढ़ के बोलने का जादू भी सीख लिया होता।’

 ⁠

यह भी पढ़े :  Uber ride : यात्रा करना पड़ गया भारी! 6 KM की राइड के 32 लाख रुपए, Uber का बिल देख युवक का चकराया सिर

आपको बता दे कि धर्मेंद्र हिंदी फिल्मों के उन चुनिदा स्टार्स में से एक है। जो हमेशा विवादों से दूर रहते है। वे पब्लिक स्टंट के लिए अन्य स्टार्स की तरह कुछ भी बातें नहीं बोलते। ऐसे में अगग धर्मेंद्र ने जावेद को बिना कोई देर किए खरी खोटी सुनाई तो इसमें उनकी ही गलती होगी।

 


लेखक के बारे में