Dhinchak Pooja is Back: ढिंचैक पूजा को भला कौन नहीं जानता। सालों पहले ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ गाने से लाइमलाइट में आने के बाद अपने अजीबोगरीब गानों से लोगों का सिर दुखाने वाली ढिंचैक पूजा अब फिर लौट आई है। हर बार अजीब तरह के क्रिंज गाने बनाकर ढिंचैक पूजा लाइमलाइट में आने की पूरी कोशिश करती हैं। दुर्भाग्य से ढिंचक पूजा का यह कारनामा अंजाम में भी आता है और लोग पता नहीं कैसे उनकी क्रिंज वीडियो की ओर खींचे चले जाते हैं। हाल ही में ढिंचैक पूजा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
इस बार ढिंचक पूजा जो गाना लेकर आई है उसे सुनकर आपका भी दिमाग खराब हो जाएगा। इस बाप पूजा पापा की परी बनकर सामने आई है। ढिंचैक पूजा लेटेस्ट वीडियो में पीछे सफेद पंख लगाए पापा की परी बनी दिख रही है। इतना ही नहीं, वह परी बनकर एक गाना भी गा रही है, जिसमें वह लड़कों को टारगेट करती दिखीं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ढिंचैक पूजा ‘पापा की परी, तू हैं मां का मगरमच्छ’ गाने पर डांस कर रही हैं।
इस वीडियो में ढिंचैक पूजा का वही पुराना कूल और बिंदास लुक देखने को मिल रहा है। हालांकि, इस बार भी उनके गाने का सुर-ताल से कोई लेना-देना नहीं है। वीडियो को Dhinchak Pooja नाम के इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
View this post on Instagram
रात में इस लड़की के साथ नजर आए सोहेल खान,…
6 hours agoबेड पर लड़के के साथ ये क्या कर रही तारक…
6 hours ago