दिखे होते तो तू नहीं दिखता…. अजय देवगन ने सबके सामने इस सुपरस्टार को दे डाली धमकी

अजय ने सबके सामने इस सुपरस्टार को दे डाली धमकी : Dikhe hote to tu nahi dikhta.... Ajay Devgan threatened Akshay Kumar in front of everyone

दिखे होते तो तू नहीं दिखता…. अजय देवगन ने सबके सामने इस सुपरस्टार को दे डाली धमकी
Modified Date: December 20, 2022 / 01:38 pm IST
Published Date: December 20, 2022 1:38 pm IST

मुंबई । अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म भोला को लेकर सुर्खयों में बने हुए है। फिल्म से उन्होंने एक मोशन पोस्टर शेयर किया है। जो देखने में काफी इंट्रेस्टिंग लग रहा है। टीजर के बैकग्राउंड अजय देवगन कहते है कि दिखे होते तो तू नहीं दिखता…. हालांकि उनसे बिहारी एक्सेंट में बात करने वाला एक्टर की आवाज अक्षय कुमार जैसी लग रही है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हुई है। अजय की भोला 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Read more : दिखे होते तो तू नहीं दिखता…. अजय देवगन ने सबके सामने इस सुपरस्टार को दे डाली धमकी

फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर अजय देवगन ही है। अजय के साथ फिल्म में तब्बू और अमला पॉल दिखाई देने वाली है। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है। जिसमे कार्थी शिवकुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 ⁠


लेखक के बारे में