Diljit Dosanjh’s Sardaar Ji 3: भारत में रिलीज नहीं होगी दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’, मेकर्स ने बताई चौंकाने वाली वजह

Diljit Dosanjh's Sardaar Ji 3: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' भारत में रिलीज नहीं होगी। फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया गया था।

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 01:35 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 02:25 PM IST

Diljit Dosanjh's Sardaar Ji 3/ Image Credit: White Hill Music Youtube Channel

HIGHLIGHTS
  • दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' भारत में रिलीज नहीं होगी।
  • फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया गया था।
  • पहली बार पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को पंजाबी फिल्म में देखा गया।

नई दिल्ली: Diljit Dosanjh’s Sardaar Ji 3: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर ने करोड़ों भारतीय दर्शकों का दिल तोड़ दिया है। दरअसल, दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज नहीं होगी। फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया गया था। फिल्म के ट्रेलर में पहली बार पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को पंजाबी फिल्म में देखा गया। ट्रेलर रिलीज होने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई क्या ये फिल्म भारत में रिलीज होगी या नहीं?

यह भी पढ़ें: NTA NEET Low Marks Courses: कम नंबर, बड़ा करियर! इन मेडिकल कोर्स से बिना MBBS के भी कर सकते हैं लाखों की कमाई… 

सह-निर्माता गुणबीर सिंह सिद्धू ने रिलीज को लेकर किया खुलासा

Diljit Dosanjh’s Sardaar Ji 3: वहीं अब इस सवाल का जवाब सबके सामने आ चुका है। फिल्म के सह-निर्माता गुणबीर सिंह सिद्धू ने एक इंटरव्यू में कहा कि, “हालांकि हमारी फिल्म भारत-पाक तनाव से काफी पहले शूट की गई थी, लेकिन मौजूदा हालात और भारतीयों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने फैसला किया है कि फिल्म को भारत में रिलीज़ नहीं किया जाएगा।”

इतना ही नहीं सिद्धू ने आगे कहा कि, “हम भारत में रिलीज़ के लिए सही समय का इंतजार करेंगे। हम नहीं चाहते कि हमारी फिल्म से किसी की भावनाएं आहत हों या किसी विवाद को बढ़ावा मिले।” फिल्म में दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर मुख्य भूमिका में हैं। यह ‘सरदार जी’ फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त है, जिसने पहले ही पंजाबी सिनेमा में जबरदस्त सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें: Korba News: पत्नी को गैर मर्दों के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पति के उड़े होश, किया ये बड़ा कांड, जमकर मचा बवाल 

दर्शक हुए निराश

Diljit Dosanjh’s Sardaar Ji 3: फिल्म के भारत में रिलीज नहीं करने के फैसले की कुछ लोग तारीफ़ कर रहे हैं, तो वहीं दर्शक मेकर्स के इस फैसले से निराश नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि जब हालात अनुकूल होंगे तब ‘सरदार जी 3’ भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देती है या नहीं। फिलहाल, फिल्म ओवरसीज मार्केट में रिलीज़ के लिए तैयार है।

‘Sardaar Ji 3’ भारत में क्यों रिलीज नहीं हो रही?

फिल्म के सह-निर्माता ने बताया कि मौजूदा भारत-पाक संबंधों और दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा।

क्या ‘Sardaar Ji 3’ भविष्य में भारत में रिलीज हो सकती है?

हां, मेकर्स ने कहा है कि सही समय का इंतजार किया जाएगा, ताकि भविष्य में भारत में फिल्म को रिलीज किया जा सके।

‘Sardaar Ji 3’ में कौन-कौन से कलाकार हैं?

फिल्म में दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर मुख्य भूमिका में हैं।

‘Sardaar Ji 3’ कब और कहां रिलीज हो रही है?

फिलहाल फिल्म ओवरसीज मार्केट में रिलीज के लिए तैयार है। भारत में इसकी रिलीज की तारीख फिलहाल तय नहीं की गई है।

क्या ‘Sardaar Ji 3’ पिछली फिल्मों से जुड़ी हुई है?

हां, यह ‘Sardaar Ji’ फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त है, जिसकी पिछली दो फिल्में भी दिलजीत दोसांझ के अभिनय के कारण सुपरहिट रही थीं।