अश्लील फिल्में शूट करने वाला निर्देशक गुजरात से गिरफ्तार, एक अभिनेत्री समेत अब तक 9 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

अश्लील फिल्में शूट करने वाला निर्देशक गुजरात से गिरफ्तार, एक अभिनेत्री समेत अब तक 9 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

अश्लील फिल्में शूट करने वाला निर्देशक गुजरात से गिरफ्तार, एक अभिनेत्री समेत अब तक 9 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे
Modified Date: December 3, 2022 / 06:05 pm IST
Published Date: December 3, 2022 6:05 pm IST

मुंबई, 10 फरवरी (भाषा) मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्म बनाने वाले गिरोह से संबंधित मामले में फिल्में शूट करने वाले निर्देशक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक अभिनेत्री समेत अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पिछले हफ्ते अश्लील फिल्में बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था।

read more: प्रियंका चोपड़ा की किताब ने खोला राज, ब्रेस्ट और कूल्हों को ‘सुडौल’ …

उन्होंने बताया कि शहर की अपराध शाखा के प्रॉपर्टी प्रकोष्ठ ने 40 वर्षीय नौवें आरोपी को मंगलवार को गुजरात के सूरत से दबोच लिया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी कलाकारों की नग्न फिल्मों का निर्देशन करता था और उन्हें ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्मों को भेज देता था। अधिकारी ने कहा कि यह आरोपी एक साल से ऐसे कृत्यों में संलिप्त था। उसे अदालत में पेश किया जिसने उसे 15 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

 ⁠

read more: बैकफुट पर कंगना, BMC के खिलाफ दायर अपील की विड्रा, अब नियमितीकरण के लिए करेंग…

पिछले हफ्ते पुलिस की प्रोपर्टी प्रकोष्ठ ने यहां मालवानी इलाके के मढ में स्थित एक बंगले पर छापा मारा था और मॉडलों एवं कलाकारों की अश्लील फिल्में बनाने के गिरोह का भंडाफोड़ किया था। वे सोशल मीडिया ऐप और वेबसाइट पर इन अश्लील फिल्मों को अपलोड करते थे। अधिकारी ने बताया कि शुरू में तो पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था । बाद में तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक अभिनेत्री और विदेशी प्रोडक्शन हाउस का एक प्रतिनिधि शामिल है।

read more: बॉयफ्रेंड के साथ घर पर अकेली पकड़ी गईं थी प्रियंका चोपड़ा, बचने के लि…

अधिकारी ने बताया कि एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसे अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया गया है। उसकी शिकायत पर भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। अबतक कुल दो प्राथमिकियां दर्ज की जा चुकी हैं। पिछले हफ्ते मारे गए छापे में, पुलिस ने छह मोबाइल फोन, एक लेपटॉप, कैमरे, मेमोरी कार्ड और 5.68 लाख रुपये कीमत के अन्य उपकरण जब्त किए थे।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम, महिला का अभद्र चित्रण (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com