‘ड्रामा क्वीन‘ ने फिर किया ऐसा कांड, शर्म से पानी-पानी हो गए बॉयफ्रेंड आदिल
Rakhi Sawant Video Viral: राखी सावंत को यूं ही नहीं ड्रामा क्वीन कहा जाता है, वो अपने फौंस को हंस-हंसकर लोटपोट होने पर मजबूर कर देती हैं।
नई दिल्ली। Rakhi Sawant Video Viral: राखी सावंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स भी राखी के वीडियो पर मजेदार कमेंट्स करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। यूजर की ये वीडियो देखने के बाद हंसी नहीं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आपको जानकर हैरानी होगी इस वीडियो में राखी सावंत अपना लव बाइट फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।
बता दे कि राखी सावंत को यूं ही नहीं ड्रामा क्वीन कहा जाता है, वो अपने एंटरटेनमेंट से लोगों को हंस-हंसकर लोटपोट होने पर मजबूर कर देती हैं। वे जो भी करती हैं जो भी कहती हैं, सब वायरल हो जाता है। राखी की लाइफ खुली किताब है उनका ब्रेकअप हो या पैचअप हर पल के गवाह पैपराजी होते हैं। राखी सावंत का कोई भी क्लिप सामने क्यों ना आए, वो जमकर वायरल हो जाता है। राखी सावंत अपने फनी अंदाज के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं।
ऐसे पटवारियों को दिया जाएगा कंप्यूटर, मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने सदन में दिया जवाब
राखी सावंत की लाइफ में इन दिनों फिर से प्यार ने दस्तक दे दिया है। अक्सर देखने को मिलता है कि राखी के बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी उन्हें पैंपर कर रहे हैं। उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी उन्हें काफी पैंपर करते हैं। दोनों का रोमांस फुलऑन चल रहा है, तभी तो उनके लव बाइट्स के चर्चे हो रहे हैं। अगर अभी भी आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है, तो आपको बता देते हैं हाल ही में राखी सावंत की एक वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में राखी मीडिया से इंट्रैक्ट होती हुई दिखाई दे रही हैं। इसी दौरान वो अपना लव बाइट भी फ्लॉन्ट करती हैं।
View this post on Instagram
निशान देख पैपराजी ने पूछे सवाल
दरअसल होता यूं है कि राखी की गर्दन पर निशान देख पैपराजी पूछ बैठते हैं- क्या आपको किसी कीड़े ने काटा है? जवाब में राखी लव बाइट दिखाते हुए कहती हैं हां उन्हें बहुत बड़े कीड़े ने काटा है। फिर राखी आदिल की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं हां उन्हें बहुत बड़े कीड़े ने काटा है. फिर राखी आदिल की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं इसको भी बहुत बड़ी कीड़ी ने काटा है। इस दौरान राखी चाहती हैं कि वो आदिल के लव बाइट को भी दिखाएं, लेकिन वो शरमा जाते हैं।
अब जब राखी की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, तो हर कोई कॉमेंट्स की बौछार करते हुए दिख रहा है। एक यूजर ने राखी को पागल बताया तो दूसरे ने कहा- शर्मिंदा कर देती है यार। लोगों ने भी नोटिस किया कि आदिल इस दौरान काफी शरमा रहे थे। लोगों ने भी नोटिस किया कि आदिल इस दौरान काफी शरमा रहे थे. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि राखी को ये सभी बातें प्राइवेट रखनी चाहिए।

Facebook



