पुष्पा 2 में हुई खूंखार विलन की एंट्री,नाम सुनकर फैंस ने कहा – अब पुष्पाराज झुकेगा भी और टूटेगा …..
पुष्पा 2 में हुई खूंखार विलन की एंट्री,नाम सुनकर फैंस ने कहा - अब पुष्पाराज झुकेगा भी और टूटेगा : Dreaded villain's entry in Pushpa 2, now Pushparaj will bow down and break...
मुंबई । Vijay Sethupathi to play a villain in Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में कई मायनों में बेहद खास होने वाली हैं। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति मुख्य विलन के रोल में नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो ये तीसरी बार होगा जब विजय और फहाद फैसल किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे।
Vijay Sethupathi to play a villain in Pushpa 2 : बता दें कि पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। वहीं अब इस कपल की शादी के बाद की कहानी ‘पुष्पा 2’ में दिखने वाली है। इसलिए लोगों को अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।
Read more : एक दूजे के हुए गुरप्रीत और भगवंत मान, सामने आई न्यूली मैरिड कपल की पहली तस्वीरें
Vijay Sethupathi to play a villain in Pushpa 2 : इसी के साथ खबर ये भी है कि ‘पुष्पा द राइज’ के सुपरहिट आइटम नंबर ‘ऊ अंटावां’ के बाद ‘पुष्पा द रूल’ में भी एक जबरदस्त आइटम नंबर होगा। लेकिन इस गाने में सामंथा प्रभु की जगह दिशा पाटनी नजर आएंगी।

Facebook



