Dream Girl 2 movie: रिलीज हुआ ड्रीम गर्ल 2 का दूसरा गाना ‘नाच’, आयुष्मान-अनन्या की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
Dream Girl 2 movie: रिलीज हुआ ड्रीम गर्ल 2 का दूसरा गाना 'नाच', आयुष्मान-अनन्या की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
Dream Girl 2 movie
नईदिल्ली। Dream Girl 2 movie आयुष्मान खुराना और अन्यन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ इस महीने रिलीज होने वाली है। फिल्म का पहला गाना टेलीफोन 2.0 के बाद अब हाल ही में फिल्म से नया गाना ‘नाच’ हाल ही में मेकर्स ने रिलीज किया है। इस नए गाने में दोनों की जबरदस्त एनर्जी और धमाकेदार डांस स्क्रीन पर आग लगा रहे हैं।
Dream Girl 2 movie गाने में अनन्या और आयुष्मान अपने माइंड ब्लोइंग डांस स्टेप्स से दर्शकों के होश उड़ाते नजर आ रहे हैं। ‘नाच’ हुक स्टेप की एक और खास यह बात है कि गाने का कैची म्यूजिक हर किसी को डांस मूव्स करने के लिए मजबूर कर देगा। जहां अनन्या पीले सेक्विन सूट में अप्सरा लग रही हैं, वहीं आयुष्मान ने सिल्वर कुर्ता पायजामा और जैकेट पहना हुआ है। दोनों के एनर्जेटिक डांस मूव्स ने गाने को आकर्षक बना दिया है।
Read More: GMC डॉक्टर सरस्वती आत्महत्या मामले में नया खुलासा, पति को लेकर नई बात आई सामने
आपको बता दें कि ‘नाच’ गाना बुधवार को रिलीज किया गया, जिसमें आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ट्यूनिंग देखते ही बन रही है। गाने को नकाश अजीज ने अपनी आवाज दी है। वहीं इसके लिरिक्स शान यादव ने लिखे हैं। इससे पहले फिल्म का गाना ‘दिल का टेलीफोन’ रिलीज किया गया था जिसने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया था। इसे जुबिन नॉटियाल और जोनिता गांधी ने गाया है।
फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है। वहीं, यह बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित है। फिल्म में अन्नू कपूर, परेश रावल, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह, विजय राज भी लीड रोल में हैं। ‘ड्रीम गर्ल 2’ 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
View this post on Instagram

Facebook



