Viral Video : लात- घूंसे के साथ शराबियों का एक बार फिर मचा उत्पात, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो
Viral Video : लात- घूंसे के साथ शराबियों का एक बार फिर मचा उत्पात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
viral video
आपने अक्सर शराबियों को शोर शराबा तो करते देखा ही होगा। ऐसी ही घटना का एक वायरल वीडियो हम आपको दिखाते है, जो नोएडा के सेक्टर 39 स्थित गार्डन गलेरिया का है, जहां शराबियो के उत्पात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां शराबियों के दो गुटों के बीच बहस का आलम बन गया, और देखते ही देखते लात घूंसे चलने लगे. फिर क्या था दोनों तरफ से एक दूसरे पर शराब की बोतल फेंकना शुरू कर दिया , वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों गुटों में झगड़ा होने के बाद दोनों तरफ से गाली-गलौज हो रही है, हालांकि काफी समय तक गाली गलौज के बाद फिर किसी तरह इस झगड़े को बंद कराया गया .जिसके बाद वहां लोगों ने राहत की सांस की.

Facebook



