Erica Fernandes ने ब्लैक मोनोकिनी में शेयर कीं तस्वीरें, पहचान में नहीं आई बेटी तो मम्मी ने किया यह कॉमेंट
Erica Fernandes shared pictures in black monokini, daughter did not recognize her mother made this comment
- Tv Actress Erica Fernandesटीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) अपनी अदाओं से सभी को अपना दीवाना बना लेती हैं. एक्टिंग के साथ अपने लुक्स से एरिका ने फैंस को हर बार चौंका कर रख दिया है. एरिका ने इस बार फिर अपने फोटोशूट से फैंस को चौंका दिया है। (फोटो आभार : Instagram @iam_ejf)
- Erica Fernandes Pics एरिका ने हाल ही में ब्लैक मोनोकिनी में फोटोशूट करवाया है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एरिका ने इस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनकी अदाएं और लुक देखने लायक है। (फोटो आभार : Instagram @iam_ejf)
- Erica Fernandes Photos एरिका ने अपने इस लुक को नेकलेस और बड़े ईयरिंग से पूरा किया है.इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर के हाथ में ग्लव्स पहने हैं. साथ ही एरिका का हेयरस्टाइल देखने लायक है. उनकी तस्वीरों से फैंस नजर नहीं हटा पा रहे हैं। (फोटो आभार : Instagram @iam_ejf)
- Erica Fernandes Pics एरिका को इन तस्वीरों में उनका मां भी नहीं पहचान पाईं. एरिका ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-पहली बार जब मैंने अपनी मां को अपनी फोटोज दिखाईं तो उन्होंने कहा- कौन है ये. क्या मैं इस लुक में इतनी भी पहचान में नहीं आ रही हूं? मैं आप लोगों से पूछना चाहती हूं आपको क्या लगता है। (फोटो आभार : Instagram @iam_ejf)
- Erica Fernandes Images एरिका की फोटोज को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस को भी एरिका पहचान नहीं पा रहे हैं. एक फैन ने लिखा- हां, बिल्कुल अलग है. वहीं बाकी फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। (फोटो आभार : Instagram @iam_ejf)
- Erica Fernandes Pics एरिका को फैंस बहुत पसंद करते हैं. उनका हर पोस्ट वायरल हो जाता है. वह कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं और हर बार अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना लेती हैं। (फोटो आभार : Instagram @iam_ejf)
- Erica Fernandes एरिका आखिरी बार कुछ रंग प्यार के ऐसे भी सीजन 3 में शाहीर शेख के साथ नजर आईं थीं. इसके अलावा वह कसौटी जिंदगी की 2 में भी नजर आ चुकी हैं। (फोटो आभार : Instagram @iam_ejf)

Facebook










