स्वरा के माथे पर मांग टीका, कानों में बड़े-बड़े झुमके, बालों में गजरा और नाक में नथनी नजर आ रही है। वो भारतीय दुल्हन की तरह सजी-धजी दिख रही हैं।
स्वरा-फहाद की शादी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं। बता दें कि स्वरा भास्कर ने शादी के फंक्शन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो पति फहाद के साथ दिख रही हैं।
एक फोटो में फहाद दुल्हन बनी स्वरा भास्कर को गालों पर Kiss करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान कपल रोमांटिक पोज में नजर आ रहा है।
इन तस्वीरों में स्वरा भास्कर जहां मरून-गोल्डन साड़ी में नजर आ रही हैं, वहीं उनके पति फहाद जींस-शर्ट और जैकेट में दिख रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले स्वरा भास्कर ने अपनी हल्दी-मेहंदी की तस्वीरें शेयर की थीं। इस दौरान फहाद और स्वरा का चेहरा हल्दी और गुलाल में रंगा हुआ नजर आया था।
स्वरा और फहाद ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए थे। बता दें कि स्वरा भास्कर ने साल की शुरुआत में ही समाजवादी पार्टी की यूथ विंग समाजवादी युवजन सभा के महाराष्ट्र प्रेसीडेंट फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की थी।
शादी से पहले स्वरा भास्कर की संगीत सेरेमनी की एक तस्वीर सामने आई थी। इसमें स्वरा और फहाद ग्रीन कलर की मैचिंग ड्रेस में नजर आए थे।
s1