मशहूर एक्ट्रेस का हुआ निधन, महज 44 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Famous actress passed away : साउथ एक्ट्रेस सिंधु का निधन हो गया है। उनका निधन सोमवार को हुआ, वे महज 44 साल की थीं।
Kawardha News
मुंबई : Famous actress passed away : साउथ एक्ट्रेस सिंधु, जो अंगदी थेरु, नाडोडिगल, नान महान अल्ला, थेनावट्टू और करुप्पुसामी कुथागइथरर जैसी उल्लेखनीय फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं, का निधन हो गया है। उनका निधन सोमवार को हुआ, वे महज 44 साल की थीं।
Famous actress passed away : एक्ट्रेस मौत का कारण ब्रेस्ट कैंसर बताया जा रहा है, लंबे वक्त से उनकी इसके साथ लड़ाई जारी थी। वसंतबालन द्वारा लिखित और निर्देशित 2010 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म अंगदी थेरु ने तमिल सिनेमा पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला था। सिंधु के असामयिक निधन की खबर से फिल्म उद्योग और उनके प्रशंसक सदमे में हैं।

Facebook



