Shehnaaz Gill New Photoshoot: शहनाज गिल के लेटेस्ट फोटोशूट पर फिदा हुए फैंस, एक्ट्रेस ने व्हाइट शर्ट-पर्पल ब्रॉड पैंट्स में दिए किलर पोज
Fans were in awe of Shahnaz Gill's latest photoshoot, the actress gave killer pose in white shirt-purple broad pants
- (फोटो आभार : Instagram @shehnaazgill)
- Shehnaaz Gill Latest Photos वहीं एक्ट्रेस ने अपनी वेट लॉस जर्नी से सभी को हैरान कर दिया, तब एक्ट्रेस के इस नए लुक को उनके चाहने वालों ने पसंद भी किया था। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी शहनाज गिल की काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। (फोटो आभार : Instagram @shehnaazgill)
- Shehnaaz Gill Pics एक्ट्रेस अक्सर अपने फैशन सेंस से फैंस को ट्रीट देती नजर आती हैं। हाल ही में शहनाज गिल ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी संग फोटोशूट कराया। जिसकी कुछ झलकियां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की हैं।(फोटो आभार : Instagram @shehnaazgill)
- Shehnaaz Gill Outfit शहनाज गिल ने अपने आउटफिट से फैंस को अपना दीवाना बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। ऐसे में डब्बू रतनानी और शहनाज दोनों ने ही इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने-अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट की हैं। (फोटो आभार : Instagram @shehnaazgill)
- Shehnaaz Gill Images तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस व्हाइट प्लेन शर्ट, पर्पल हाई वेस्ट पैंट्स, जिसमें घुटनों से एंकल तक चौड़ी फ्रिल लगी हैं। बालों को बन में बांधा हुआ है।(फोटो आभार : Instagram @shehnaazgill)
- Shehnaaz Gill उन्होंने न्यूड मेकअप और हैवी जैकेट कैरी की हुई है। हालांकि, शहनाज ने जैकेट पहनी तो नहीं हुई है, लेकिन स्टाइलिंग के लिए उसे फोटोज के लिए कैरी किया हुआ है। इस पूरे आउटफिट के साथ ब्लैक हाई हील्स पहनी हुई हैं। (फोटो आभार : Instagram @shehnaazgill)
- Shehnaaz Gill Photoshoot फैंस को शहनाज गिल का यह आउटफिट और फोटोशूट दोनों ही काफी पसंद आ रहे हैं, एक्ट्रेस के चाहने वाले उनकी इन फोटोज पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ओ माय गॉड, बेहद शानदार। क्यूट शहनाज गिल। (फोटो आभार : Instagram @shehnaazgill)

Facebook









