प्रियंका, कैटरीना, आलिया के साथ फिल्म बनाएंगे फरहान अख्तर

प्रियंका, कैटरीना, आलिया के साथ फिल्म बनाएंगे फरहान अख्तर

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 06:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

मुंबई, 10 अगस्त (भाषा) अभिनेता एवं फिल्मकार फरहान अख्तर ने अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जोनस, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ फिल्म बनाने की मंगलवार को घोषणा की ।

फरहान ही इस फिल्म का निर्देशन करेंगे, जिसका नाम ‘जी ले जरा’’ होगा। इस फिल्म का निर्माण फरहान तथा रितेश सिधवानी की निर्माण कम्पनी ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ और जोया अख्तर तथा रीमा कागती की ‘टाइगर बेबी’ के बैनर तले किया जाएगा।

फरहान अख्तर (47) ने फिल्म ‘दिल चाहता है’ के साथ निर्देशन जगत में कदम रखा था और इस फिल्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर ही उन्होंने इस नई फिल्म की घोषणा की।

फरहान ने कहा, ‘‘ नई फिल्म की घोषणा करने के लिए ‘दिल चाहता है’ के 20 साल पूरे होने से अच्छा अवसर कोई और नहीं हो सकता था। प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ 2022 में फिल्म ‘जी ले जरा’ की शूटिंग शुरू करेंगे।’’

फरहान ने आखिरी बार 2011 में आई फिल्म ‘डॉन-2’ का निर्देशन किया था। फिल्म ‘जी ले जरा’ की कहानी जोया, फरहान और रीमा मिलकर लिखेंगे। फिल्म के 2023 में रिलीज होने की संभावना है।

भाषा निहारिका पवनेश

पवनेश