Gadar 2 trailer : अगले हफ्ते आएगा गदर 2 का ट्रेलर, मेकर्स ने किया ऐलान…

Gadar 2 trailer : अगले हफ्ते आएगा गदर 2 का ट्रेलर : Gadar 2 trailer: Trailer of Gadar 2 will come next week, makers announced...

Gadar 2 trailer : अगले हफ्ते आएगा गदर 2 का ट्रेलर, मेकर्स ने किया ऐलान…
Modified Date: July 20, 2023 / 03:47 pm IST
Published Date: July 20, 2023 3:47 pm IST

मुंबई । सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। 11 अगस्त को गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 के साथ होने वाला है। गदर ने साल 2001 में कमाई के मामलें में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब फैंस को बेसब्री से इस फिल्म के सेकंड पार्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़े : सन्यास लेने का फैसला कर चुके हैं भुवनेश्वर कुमार! World Cup से पहले लेंगे फैसला? इस खिलाड़ी की वजह से नहीं आना चाहते Team India में

गदर 2 का टीजर आ चुका है। जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया। फिल्म के अब तक दो गाने आ चुके है। उड़ जा काले कांवा ने सोशल मीडिया में धूम मचाई। तो वहीं खैरियत सांग ने संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया। अब इस फिल्म का ट्रेलर आने वाला है। जिसकी जानकारी फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ट्वीट करके दी है।

 ⁠

अनिल शर्मा ने लिखा गदर 2 का खैरियत हो या उड़जा काले कांवा… आप सब ने इस फिल्म के टीजर को भी प्यार दिया। अब गदर 2 पर थोड़ा इंतजार और अगले हफ्ते मिलते है गदर2 के ट्रेलर के साथ…

यह भी पढ़े : CG News: छत्तीसगढ़ में फिर सामने आया तीन तलाक का मामला, हिंदू लड़की के धर्म परिवर्तन के बाद भी सिर्फ इस वजह से टूटा 10 साल का रिश्ता


लेखक के बारे में