गदर 2 तोड़ेगी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड, सनी देओल ने ट्वीट कर कही बड़ी बात…

गदर 2 तोड़ेगी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड : Gadar 2 will break all box office records, Sunny Deol said a big thing by tweeting...

गदर 2 तोड़ेगी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड, सनी देओल ने ट्वीट कर कही बड़ी बात…
Modified Date: July 22, 2023 / 04:06 pm IST
Published Date: July 22, 2023 4:01 pm IST

मुंबई। सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में है। इस film का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। गदर 2 का ट्रेलर जल्द आने वाला है। इस बात की जानकारी मेकर्स ने ट्वीट कर दी है। सनी देओल ने लिखा गदर 2 का टेलर जल्द आने वाला है इंतजार करिए। गदर 2 का trailer 27 जुलाई को आएगा। इस film की कहानी साल 1971 के इर्द गिर्द होने वाली है। क्रश इंडिया मूवमेंट की थोड़ी सी झलक इस फिल्म में दिखाई देगी। अनिल शर्मा ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। गदर एक प्रेम कथा काफी ज्यादा सफल रही थी। ऐसे में इस फिल्म के सेकंड पार्ट से काफी ज्यादा उम्मीदें है।

यह भी पढ़े :  Fake News: भाजपा नेताओं ने वायरल किया पश्चिम बंगाल का फर्जी वीडियो, रिटायर्ड आईएएस अफसर ने DGP का वीडियो शेयर कर किया खुलासा

ये पहली बार नहीं है जब सनी देओल और अक्षय कुमार का क्लैश होने वाला है।पहले भी दोनों बॉक्स ऑफिस पर भिड़ चुके हैं। सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री की फिल्म घातक और अक्षय कुमार की सपूत एक ही दिन रिलीज हुई थी।क्लैश होने के बाद भी दोनों ही फिल्मों से अच्छा बिजनेस किया था।

 ⁠


लेखक के बारे में