गदर 2 तोड़ेगी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड, सनी देओल ने ट्वीट कर कही बड़ी बात…
गदर 2 तोड़ेगी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड : Gadar 2 will break all box office records, Sunny Deol said a big thing by tweeting...
मुंबई। सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में है। इस film का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। गदर 2 का ट्रेलर जल्द आने वाला है। इस बात की जानकारी मेकर्स ने ट्वीट कर दी है। सनी देओल ने लिखा गदर 2 का टेलर जल्द आने वाला है इंतजार करिए। गदर 2 का trailer 27 जुलाई को आएगा। इस film की कहानी साल 1971 के इर्द गिर्द होने वाली है। क्रश इंडिया मूवमेंट की थोड़ी सी झलक इस फिल्म में दिखाई देगी। अनिल शर्मा ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। गदर एक प्रेम कथा काफी ज्यादा सफल रही थी। ऐसे में इस फिल्म के सेकंड पार्ट से काफी ज्यादा उम्मीदें है।
ये पहली बार नहीं है जब सनी देओल और अक्षय कुमार का क्लैश होने वाला है।पहले भी दोनों बॉक्स ऑफिस पर भिड़ चुके हैं। सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री की फिल्म घातक और अक्षय कुमार की सपूत एक ही दिन रिलीज हुई थी।क्लैश होने के बाद भी दोनों ही फिल्मों से अच्छा बिजनेस किया था।
#khairiyat , #uddja ya teaser ho .. aap logo ne jee bhar kar pyar lutaya #gadar2 par .. ab thoda intzaar aur .. agale hafte milte hain #gadar2 ke trailer ke sath .. love ❤️ u all #HindustanZindabaadForEver @ZeeStudios_ @iamsunnydeol @ameesha_patel @iutkarsharma @simratkaur_16… pic.twitter.com/NgFDw2byjZ
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) July 20, 2023

Facebook



