पोर्न मूवी मामले में फंस चुकी गहना वशिष्ठ ने फैजान अंसारी से किया निकाह, छत्तीसगढ़ से है इस एक्ट्रेस का नाता

पोर्न मूवी मामले में फंस चुकी गहना वशिष्ठ ने फैजान अंसारी से किया निकाह, छत्तीसगढ़ से है इस एक्ट्रेस का नाता

Gehna Vashishtha marries Faizan Ansari

Modified Date: June 11, 2023 / 02:14 pm IST
Published Date: June 11, 2023 2:14 pm IST

मुंबई: ‘गंदी बात’ फेम गहना वशिष्ठ एक बार फिर सुर्ख़ियों है। दरअसल गहना वशिष्ठ ने फैजान अंसारी से शादी कर ली है। अब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। गहना पिछले काफी समय से फैजान अंसारी के साथ रिलेशन में थीं, अब उन्होंने निकाह कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया है। (Gehna Vashishtha marries Faizan Ansari) हालांकि दोनों ने अभी तक अपनी शादी को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

सुहागरात के दूसरे दिन अस्पताल पहुंचा दूल्हा, खून से सना हुआ था बेड, यहां लगे 26 टांके तब जाकर बची जान

Gehana Vasisth supports Raj Kundra, compares bolder content on Netflix &  Amazon - The Economic Times

 ⁠

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गहना ने इस्लामिक रीति-रिवाज से फैजान से शादी की है। गहना का नाम एक बार पहले भी काफी चर्चा में रहा था। गहना, राज कुंद्रा के अश्लील कंटेंट बनाने वाले मामले में शामिल थीं। वे इस वक्त बेल पर हैं। वहीं गहना के पति फैजान अंसारी की बात करें तो वे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और एक एक्टर भी हैं।

महिला ने शादीशुदा युवक को प्रेम जाल में फंसाया, फिर कर दी ऐसी डिमांड कि प्रेमी को देनी पड़ी अपनी जान

Porn film case: SC grants protection to Gehana Vasisth from arrest

छत्तीसगढ़ से हैं नाता

पोर्न फिल्म बनाने के आरोप जेल जा चुकी एक्ट्रेस गहना व​​शिष्ठ का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता है, वो प्रदेश के चिरमिरी में पली बढ़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तो कॉलेज की पढ़ाई करने भोपाल गई गहना ने मॉडलिंग वहां शुरू कर दी। इसके बाद वह वापिस छत्तीसगढ़ नहीं लौटी। बकौल रिपोर्ट गहना का असली नाम वंदना तिवारी था। (Gehna Vashishtha marries Faizan Ansari) गहना का परिवार उसके इस कदम के खिलाफ था लेकिन गहना ने उनकी बात नहीं मानी और मुंबई चली आई। यहाँ उसने पेशेवर तौर पर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके साथ ही उसने अपना नाम वंदना से गहना रख लिया। बताया जाता हैं की जब गहना के परिवार को पता चला की वह सी ग्रेड फिल्मो में काम करने लगी हैं तो उन्होंने गहना से पूरी तरह नाता तोड़ लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Er Gehana Vasisth (@gehana_vasisth)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown