पोर्न मूवी मामले में फंस चुकी गहना वशिष्ठ ने फैजान अंसारी से किया निकाह, छत्तीसगढ़ से है इस एक्ट्रेस का नाता
Gehna Vashishtha marries Faizan Ansari
मुंबई: ‘गंदी बात’ फेम गहना वशिष्ठ एक बार फिर सुर्ख़ियों है। दरअसल गहना वशिष्ठ ने फैजान अंसारी से शादी कर ली है। अब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। गहना पिछले काफी समय से फैजान अंसारी के साथ रिलेशन में थीं, अब उन्होंने निकाह कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया है। (Gehna Vashishtha marries Faizan Ansari) हालांकि दोनों ने अभी तक अपनी शादी को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
![]()
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गहना ने इस्लामिक रीति-रिवाज से फैजान से शादी की है। गहना का नाम एक बार पहले भी काफी चर्चा में रहा था। गहना, राज कुंद्रा के अश्लील कंटेंट बनाने वाले मामले में शामिल थीं। वे इस वक्त बेल पर हैं। वहीं गहना के पति फैजान अंसारी की बात करें तो वे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और एक एक्टर भी हैं।
महिला ने शादीशुदा युवक को प्रेम जाल में फंसाया, फिर कर दी ऐसी डिमांड कि प्रेमी को देनी पड़ी अपनी जान

छत्तीसगढ़ से हैं नाता
पोर्न फिल्म बनाने के आरोप जेल जा चुकी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता है, वो प्रदेश के चिरमिरी में पली बढ़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तो कॉलेज की पढ़ाई करने भोपाल गई गहना ने मॉडलिंग वहां शुरू कर दी। इसके बाद वह वापिस छत्तीसगढ़ नहीं लौटी। बकौल रिपोर्ट गहना का असली नाम वंदना तिवारी था। (Gehna Vashishtha marries Faizan Ansari) गहना का परिवार उसके इस कदम के खिलाफ था लेकिन गहना ने उनकी बात नहीं मानी और मुंबई चली आई। यहाँ उसने पेशेवर तौर पर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके साथ ही उसने अपना नाम वंदना से गहना रख लिया। बताया जाता हैं की जब गहना के परिवार को पता चला की वह सी ग्रेड फिल्मो में काम करने लगी हैं तो उन्होंने गहना से पूरी तरह नाता तोड़ लिया।
View this post on Instagram

Facebook



