Ghost Viral video:कुत्ते को टहलाते वक्त दिखा भूत, कैमरे मे रेकॉर्ड हो गई डरावनी वीडियो क्लिप…Click to watch

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक परछाईं या साया नुमा कोई जीव सड़क पार करते नजर आ रहा है

  •  
  • Publish Date - December 21, 2022 / 01:26 PM IST,
    Updated On - December 21, 2022 / 01:49 PM IST

viral ghost video

Ghost Viral video: भूत प्रेत की कहानियां आपने सुनी होगी। जो बहुत डरावने और खतरनाक होते हैं। इन डरावने वीडियो की लिस्ट से एक हकीकत में भूत का वीडियो सामने आया हैं। जिसमें एक साया नुमा जीव जाते हुए दिख रहा है। दरशल ये नजारा एक जोड़े के थ्रू सुनने के बाद सामने आया है। जो नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) के क्लंबर पार्क (Clumber Park) में अपने कुत्तों के साथ टहलने के लिए आए थे।

Ghost Viral video वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक परछाईं या साया नुमा कोई जीव सड़क पार करते नजर आ रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया में हेन्नाह रोवेट नाम के शख्स ने शेयर किया है। वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि एक ब्रिटिश जोड़ा अपन कुत्ते के टहलाने के लिए नॉटिंघमशायर के क्लंबर पार्क में टहलाने के लिए लेकर गए थे। जहां उन्होने टॉर्च की मदद  से देखा कि कोई सड़क पार रहा है। वायरल वीडियो को फेसबुक में शेयर किया गया है।

Read More:अधिकारी अच्छे से काम करे, यहाँ अनेक कार्य कराए जाएंगे, नहीं तो…. 

Read More: जापान और अमेरिका में फिर कोरोना ने मचाई तबाही, केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात