फिल्म गोल्ड का नया पोस्टर जारी ,अक्षय ने जगाया देशभक्ति का जज्बा

फिल्म गोल्ड का नया पोस्टर जारी ,अक्षय ने जगाया देशभक्ति का जज्बा

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 08:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

मुंबई। ओलंपिक में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले हॉकी खिलाड़ियों के जीवन पर आधारित फील गोल्ड का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं। 

 

 आपको बता दें कि फिल्म के पोस्टर से ही देशभक्ति जाग रही है। इस फिल्म के निर्माता फरहान अख्तर ने पोस्टर रिलीज करते हुए बहुत ही ही अच्छे शब्दों से दिल में जगह बना ली है। उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा है कि किसी भी जीत का आगाज एक सपने से शुरू होता है. आपके सामने ‘गोल्ड’ का आधिकारिक पोस्टर पेश करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है, एक ऐसी फिल्म जो मेरे दिल के बहुत करीब है.

 

पोस्टर लॉन्चिंग के दौरान अक्षय कुमार अपने चिरपरिचित देश भक्ति अंदाज़ में ही दिखे।अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से पोस्टर के साथ एक सन्देश दिया है.जिसमें उन्होंने लिखा है देश बनता है जब सब देशवासियों की आंखों में एक सपना होता है.” भारत ने 12 अगस्त 1948 को ओलंपिक के दौरान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था. इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए निर्माता इस साल 15 अगस्त को फिल्म रिलीज करने के लिए तैयार हैं. 

ज्ञात हो की इस  फिल्म में मौनी रॉय अक्षय के अपोजिट नज़र आएँगी।