मुंबई । शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का ट्रेलर जल्द आने वाला है। जिसका इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन एटली कुमार कर रहे है। एटली इससे पहले थेरी, बिगिल और मर्सल जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। जवान में किंग खान के आपोजिट नयनतारा दिखाई देगी।
यह भी पढ़े : लगातार 58 घंटे Kiss करके कपल ने जीती प्रतियोगिता, अब गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड ने लिया बड़ा फैसला
तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति इस फिल्म में मेन विलेन के तौर पर दिखाई देंगे। जवान की ये फिल्म पहले 2 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया। जवान एक धुंआधार एक्शन फिल्म होगी। जिसमें कई सारे ऐसे एक्शन सीन्स होगी। जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।
SRK: COUNTDOWN BEGINS… ‘JAWAN’ TRAILER ARRIVES ON??? [guess the date]… ARE YOU READY?#SRK #Jawan #JawanTrailer #Atlee pic.twitter.com/VV4fiEqOMT
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2023