Govardhan Asrani Death News: बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन असरानी का निधन? Image Source: File
मुंबई: Govardhan Asrani Death News ‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं…’ जी हां ये डॉयलोग फिल्म शोले का है, जिसे जेलर के किरदार में असरानी को बोलते देखा गया था। असरानी ने अपने करियर में कई फिल्मों में कॉमेडियन का किरदार निभाया, लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि एक्टर असरानी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। असरानी के निधन की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे हैं।
Govardhan Asrani Death News कॉमेडियन गोवर्धन असरानी के निधन की खबर सामने आने के बाद जब हमने पड़ताल की तो पाया कि वो जिंदा हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं। वहीं, कुछ मीडिया संस्थानों से भी ये जानकारी मिली है कि उनके परिवार के सदस्यों ने भी गोवर्धन असरानी के स्वस्थ और जिंदा होने की पुष्टि की है।
बता दें कि असरानी का जन्म सिंधी मिडिल क्लास फैमिली में हुआ। उनके पिता बंटवारे के बाद जयपुर शिफ्ट हो गए थे और कारपेट की दुकान खोली थी। उनकी चार बहनें और तीन भाई हुए। कुछ ने फैमिली बिजनेस को संभाला लेकिन असरानी ने एकदम नया रास्ता चुना। उन्हें करियर में शोले के जेलर के रूप में आजतक लोग याद करते हैं।
असरानी ने राजस्थान से ग्रेजुएशन किया और फिर जेवियर स्कूल से आगे की पढ़ाई की, उन्होंने करियर की शुरुआत वॉइस आर्टिस्ट की। फिर वह फिल्मों में चले आए और उनकी पहली फिल्म थी हरे कांच की चूड़ियां (1969)। आगे चलकर वह कई सपोर्टिंग किरदारों में नजर आए और खूब फेम हासिल किया।
आजतक असरानी का शोले, बावर्ची, अभिमान, अनामिका, अजनबी, छोटी सी बात, रफूचक्कर से लेकर मिली जैसी फिल्मों में काम किया। आखिरी बार वह साल 2023 में नॉन स्टॉप धमाल और ड्रीमगर्ल 2 में नजर आए थे।