आलिया से शादी श्रद्धा से प्यार, रणबीर कपूर के फैंस बोले – ‘तू झूठी मैं मक्कार’
आलिया से शादी श्रद्धा से प्यार : Great chemistry between Ranbir & Shraddha Kapoor in the fascinating trailer of ‘Tu Jhoothi Main Makkar’.
मुंबई । रणबीर कपूर की नई फिल्म ‘TU JHOOTHI MAIN MAKKAAR’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है। जिसे लव रंजन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर में रणबीर और श्रद्धा कपूर की गजब की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। एक लंबे इंतजार के बाद दोनों स्टार किसी रोमांटिक फिल्म में दिख रहे है। ट्रेलर में रणबीर कपूर के दिल फेक आशिक का किरदार फैंस को खूब भा रहा है। लव रंजन के निर्देशन में बनी ये फिल्म सफलता के झंडे गाड़ सकती है। फिल्म के गाने और डॉयलॉग काफी सुंदर और मजेदार लग रहे है।
RANBIR – SHRADDHA: ‘TU JHOOTHI MAIN MAKKAAR’ TRAILER OUT NOW… Team #TuJhoothiMainMakkaar – which teams #RanbirKapoor and #ShraddhaKapoor in this #LuvRanjan directorial – unveils #TJMMTrailer: https://t.co/0zO02RV66f
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2023

Facebook



