(Hardik Pandya, Image Credit: Filmygyan instagram)
Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। साल 2024 में एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक अपनी नई जिंदगी और लव लाइफ को लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने मॉडल माहिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की और सोशल मीडिया पर इसे साझा किया।
हार्दिक पांड्या ने हाल ही में माहिका शर्मा के साथ अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों में दोनों को बेहद प्यार और घनिष्ठता के साथ देखा जा सकता है।
एक वायरल वीडियो में हार्दिक और माहिका को कार वॉश करते देखा जा सकता है। हार्दिक साबुन से गाड़ी की सफाई कर रहे हैं, जबकि माहिका पानी डाल रही हैं। इसी बीच माहिका ने हार्दिक के गाल पर प्यार भरी चुम्बन दी, जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया। कुछ तस्वीरों में उनके बेटे अगस्त्या के साथ बिताए गए समय की झलक भी साझा की गई है।
सोशल मीडिया पर हार्दिक और माहिका के इस वीडियो और तस्वीरों पर फैंस ने खूब प्यार और कमेंट्स किए। कई फैंस ने लिखा कि हार्दिक अब बेहद खुश नजर आ रहे हैं। कुछ ने बेटे अगस्त्या के साथ उनके समय बिताने की तारीफ की। एक फैन ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि हार्दिक करोड़ों के मालिक होकर भी कार धोने के पैसे बचा रहे हैं।
हार्दिक ने अक्टूबर 2025 में माहिका शर्मा के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए अपने रिश्ते पर मुहर लगाई। इसके अलावा, इस साल का बर्थडे भी हार्दिक ने माहिका के साथ सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ साझा की थी।