Hasin jahan new viral video: हसीन जहां का नया Insta रील्स वायरल.. यूजर्स कर रहे जमकर कमेंट्स, आखिर क्या है इस नए Video में? आप भी देखें..
Hasin jahan new viral video हसीन जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्रम पर काफी फेमस हैं।
Hasin jahan new viral video | hasinjahanofficial
Hasin jahan new viral video: मुंबई। भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां एक बार फिर से सुर्ख़ियों में। इस बार वह अपन गरम मिजाजी नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये किये गए एक रील्स को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उनका इंस्टाग्राम पर पोस्टेड यह वीडियों सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनके इस रील्स पर जमकर कमेंटंस भी कर रहे हैं।
Hasin jahan new viral video : इस नए वीडियों में हसीन जहाँ हॉट अंदाज में मस्ती करती हुयी नजर आ रही हैं। बता दें कि हसीन जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्रम पर काफी फेमस हैं। इंस्टा पर उन्हें फ़ॉलो करने वालों की संख्या करीब 2 लाख 95 हजार है। वह अक्सर अपने फोटो और वीडियो इस मंच पर पोस्ट करती ही रहती है।
View this post on Instagram

Facebook



