CBI Raid On Ambani House/Image Credit: IBC24 File Photo
गुरुग्राम: Rapper Singer Rahul Fazilpuria हरियाणवी सिंगर और रैपर फाजिलपुरिया की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई है। बताया जा रहा है कि उन पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी है। हालांकि इस हमले में रैपर बार बार बच गए।
Rapper Singer Rahul Fazilpuria मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुग्राम के पास बादशाहपुर एसपीआर (साउदर्न पेरीफेरल रोड) पर हुई। दरअसल, रैपर राहुल फाजिलपुरिया अपनी कार से जा रहे थे। इसी दौरान बादशाहपुर एसपीआर के पास कुछ अज्ञात बदमाशों उनके उपर फायरिंग की। जिससे उसकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रत हो गई, लेकिन राहत की बात ये है कि रैपर राहुल फाजिलपुरिया बाल बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि एल्विश यादव के दोस्त और हरियाणवी रैपर राहुल फाजिलपुरिया राहुल सिंगर के साथ-साथ रैपर भी हैं। हरियाणवी गानों ने उन्हें अच्छी पहचान दिलाई और उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी गाने गाए हैं। ‘कपूर एन्ड संस’ फिल्म के ‘लड़की ब्यूटीफुल…’गाने ने उन्हें खासी पहचान दिलाई। ये गाना सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया था। राहुल का असली नाम राहुल यादव है