हिना ने फोटो शेयर कर एक लंबा नोट भी लिखा, जिसमे एक्ट्रेस का दिल का दर्द साफ छलक रहा था।
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने 20 अप्रैल 2021 को अपने पिता असलम खान को हमेशा के लिए खो दिया था,
235634482_1237601783361202_4126097743683642582_n
पिता के निधन के बाद से ही हिना खान कोरोना पॉजिटिव होने के चलते क्वारंटीन में हैं, जिस वजह से वह अपना दुख भी किसी से बांट नहीं पा रही हैं।
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने पिता को याद करते हुए उनके जन्मदिन की सालगिरह मनाई और केक काटा. जिसे देखकर हर किसी की आंखे नम हो उठीं |
हिना खान ने पिता के निधन के बाद एक्ट्रेस पूरी तरह टूट गई हैं। इससे भी दुखदाई बात ये है कि, इस दुख की घड़ी में वह अपनी फैमिली के साथ नहीं हैं।(1)
हिना खान ने अपने पिता को याद करते हुए उनके जन्मदिन की सालगिरह मनाई और केक काटा. जिसे देखकर हर किसी की आंखे नम हो उठीं.
Hina Khan हुईं भावुक, पिता को याद कर शेयर लिखा दिल को छू लेने वाला पोस्ट...