‘द डर्टी पिक्चर’ की हॉट एक्ट्रेस विद्या बालन ने गाया बंगाली गाना, वीडियो देख फैंस के बीच मची खलबली

Hot actress Vidya Balan of 'The Dirty Picture':एक्ट्रेस का गाना गाते हुए जो वीडियो शेयर किया है उसे 15 फरवरी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

‘द डर्टी पिक्चर’ की हॉट एक्ट्रेस विद्या बालन ने गाया बंगाली गाना, वीडियो देख फैंस के बीच मची खलबली

Hot actress Vidya Balan of 'The Dirty Picture'

Modified Date: March 19, 2023 / 04:57 pm IST
Published Date: March 19, 2023 4:57 pm IST

Hot actress Vidya Balan of ‘The Dirty Picture’ : नई दिल्ली। बॉलीवुड हॉट एक्ट्रेस विद्या बालन की खूबसूरती और उनके अभिनय का हर कोई कायल है। विद्या बालन के कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। विद्या बालन के हॉट लुक का हर कोई दिवाना है। जितना अच्छा उनका अभिनय है उतनी ही अच्छी उनकी गायकी है। हालही में एक्ट्रेस ने बंगाली गाना गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। यह गाना उनका मनपसंदीदा गाना है।

read more : अब वनवासी क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन करेगी भाजपा, सरकार के खिलाफ जल्द शुरू होगा बड़ा आंदोलन 

 

 ⁠

Hot actress Vidya Balan of ‘The Dirty Picture’ : एक्ट्रेस का गाना गाते हुए जो वीडियो शेयर किया है उसे 15 फरवरी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि उनका मेकअप किया जा रहा है। उनकी आंखों पर काजल लगाया जा रहा है। वहीं एक्ट्रेस बैठी हुई हैं और बंगाली फिल्म ‘अंतहीन’ का गाना ‘जाओ पाखी बोलो’ बज रहा है, जिसे वो बड़े ही शानदरार तरीके से गुनगुना रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

 

Hot actress Vidya Balan of ‘The Dirty Picture’ : यह तो हम सभी जानते हैं कि विद्या बालन एक उम्दा अदाकारा है। वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बेहिचक होकर और बड़े ही सादगी के साथ वो उस गुनगुना रही हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “फिल्म अंतहीन से अपना फेवरेट बंगाली सॉन्ग जाओ पाखी बोलो गा रही हूं।” आगे उन्होंने राहुल बोस, एक्ट्रेस राधिका आप्टे और सिंगर श्रेया घोषाल को मेंशन भी किया है। गौरतलब है कि फिल्म अंतहीन में राहुल और राधिका नजर आए थे। वहीं जिस गाने को विद्या बालन गा रही हैं, उसे आवाज श्रेया घोषाल ने दी है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years