Housefull 5 Box Office Collection Day 2: हाउसफुल 5 ने रिलीज के दूसरे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, 100 करोड़ क्लब में जल्द होगी शामिल

Housefull 5 Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धाक जमाई है

Edited By :  
Modified Date: June 8, 2025 / 02:36 PM IST
,
Published Date: June 8, 2025 2:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धाक जमाई है
  • ल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में 24 करोड़ और वर्ल्डवाइड 40 करोड़ का कलेक्शन किया था।
  • फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन भारत में 30 करोड़  रुपए का कारोबार किया है।

नई दिल्ली: Housefull 5 Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धाक जमाई है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में 24 करोड़ और वर्ल्डवाइड 40 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं अब फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन भारत में 30 करोड़  रुपए का कारोबार किया है। इससे फिल्म की दो दिन में कुल कमाई 54 करोड़ रुपए हो गई है।

यह भी पढ़ें: CDS Upendra Dwivedi in Kedarnath: ऑपरेशन सिन्दूर की कामयाबी के बाद बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी, आप भी देखें तस्वीरें

फिल्म की यूनिक मार्केटिंग स्ट्रैटेजी ने खींचा लोगों का ध्यान

Housefull 5 Box Office Collection Day 2:  Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 33.18 की औसत ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जिसमें दिन के साथ-साथ ग्रोथ देखने को मिली। खास बात यह रही कि चेन्नई जैसे शहरों में भी फिल्म ने 52 तक की मजबूत ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जो आमतौर पर हिंदी फिल्मों के लिए कम देखने को मिलती है।

आपको बता दें कि, फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने यूनिक मार्केटिंग स्ट्रैटेजी से दर्शकों का ध्यान खींचा है। फिल्म को पहली बार दो अलग-अलग क्लाइमैक्स – ‘Housefull 5 A’ और ‘Housefull 5 B’ – के साथ रिलीज किया गया है। दो अलग-अलग क्लाइमैक्स के बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्देशक तरुण ने बताया कि, “साजिद सर के दिमाग में ये आइडिया 30 साल से था, और उन्होंने इसे ‘हाउसफुल 5’ के जरिए हकीकत में बदल दिया। एक डायरेक्टर के तौर पर मेरे लिए यह एक रोमांचक और चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा।

यह भी पढ़ें: Today Covid-19 Active Cases In India : कोरोना ने फिर मचाया तांडव, देशभर में 6 हजार के पार हुई एक्टिव केसों की संख्या, 24 घंटे में 6 की मौत 

फिल्म में नाजर आए ये सितारें

Housefull 5 Box Office Collection Day 2:  बात अगर इस फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में की जाए तो फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिस और सौंदर्या शर्मा लीड रोल में हैं. इसके अलावा फरदीन खान, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े, डीनो मोरिया और निकेतिन धीर जैसे दर्शकों को देखने के लिए मिल रहे हैं। ‘हाउसफुल 5’ अपनी कमाई के ट्रेंड बनाए रखती है, तो फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शमिल हो सकती है।