‘मैं वही लड़की हूं जो मंदिर जाती है और Beach पर बिकिनी भी पहनती है’
Sara Ali Khan : सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान को कौन नहीं जातना। वो अपने फैशन सेंस सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोरती रहती हैं।
Sara Ali Khan got her photoshoot done while sitting on the bed in pink saree
Sara Ali Khan : सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान को कौन नहीं जातना। वो अपने फैशन सेंस सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोरती रहती हैं। उनकी इसी अदा पर फैंस उन पर जान छिड़कते हैं। उनकी अदाओं पर मरते हैं। उनके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं। साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इन 4 चार साल में सारा के अंदर काफी बदलाव देखने को मिला है।

सारा ने कहा, ‘सारा अली खान लगातार इवॉल्व हो रही है, विकसित हो रही है। जो लड़की मंदिर जाती है और जो बीच पर बिकिनी पहनती है वो एक ही है। ये वही लड़की है जिसे शूटिंग के दौरान मां से 45 दिन तक दूर रहना बुरा लगता है। मां से इतने दूर रहने से उसे नफरत है। वो आपको हमेशा चौंकाती रहेगी क्योंकि वो अभी तक खुद को चौंका रही है। सरप्राइज दे रही है।’
Read more : इस एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री की मौत, पापा को जगाने 7 साल का बेटा देता रहा आवाज
एक्टिंग से लेकर उनकी पर्सनैलिटी तक में काफी बदलाव आया है। सारा ने खुद को पहले के मुकाबले काफी ग्रूम कर लिया है। सारा को खुद को सरप्राइज करना अच्छा लगता है। उन्होंने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो किस तरह खुद को सरप्राइज कर रही हैं और इवॉल्व भी हो रही हैं। Sara Ali Khan को भले ही उनके बोल्ड अंदाज के लिए कई बार निशाने पर भी ले लिया जाता है। वो मंदिर जाती हैं तो भी ‘धर्म के ठेकेदार’ उन्हें टारगेट कर देते हैं। पर सारा अपने मन की करती हैं। वो मस्जिद में जाती हैं तो साथ ही केदारनाथ, महाकाल और गुरुद्वारे तक में जाती हैं। सारा ने हाल ही Elle India को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो वही लड़की हैं जो मंदिर भी जाती है और बिकिनी भी पहनती है।

सारा ने इसी इंटरव्यू में बताया कि वो पापा सैफ अली खान और मां अमृता के साथ किस तरह अच्छा वक्त बिताती थीं। पुराने दिनों को याद करते हुए सारा ने कहा, ‘हर बार गर्मियों में मैं पैरेंट्स के साथ ‘द ब्रॉडवे’ और ‘द लॉयन किंग’ के ‘द लंदन थिएटर’ वर्जन को देखने जाती थी। कुछ लोगों को लगेगा कि कितनी पागल है कि ये एक ही प्ले को बार-बार दोबारा देखने जाती थी। लेकिन मैं इसे देखने अगले हफ्ते भी जा सकती हूं। फिर जैसे-जैसे बड़ी हुई तो मुझे महसूस हुआ कि अब्बा को इतिहास में दिलचस्पी है। हम साथ में रोम और फ्लोरेंस गए और वहां के शहर में मौजूद हर म्यूजियम में गए। हम दोनों ही बहुत उत्सुक हो जाते हैं और हर चीज के बारे में जानना चाहते हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



