Imlie Actress Hetal Yadav Accident
नईदिल्ली। Imlie Actress Hetal Yadav Accident टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हेतव यादव के फैंस के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है। खबर है कि फेमस शो इमली में शिवानी राणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का कार एक्सीडेंट को गया है। जानकारी के अनुसार शूटिंग से वापस घर लौट रही थी इसी दौरान उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हालंकि इस हादसे में उन्हें कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और वो सुरक्षित है। शूटिंग से घर लौट रही हेतल की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसेक बाद वह सदमे में चली गई थीं
Imlie Actress Hetal Yadav Accident जानकारी के अनुसार, घटना रविवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपना शूटिंग करके वापस घर लौट रही थी और खुद ही कार ड्राइव कर रही थी। इसी दौरान उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हेतल यादव ने बताया- मैंने रात में करीब 8:45 पर पैकअप किया, जिसके बाद मैं फिल्म सिटी से घर के लिए निकली. मैं जैसे ही JVLR हाईवे पर पहुंची तो एक ट्रक ने मेरी कार को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक मेरी कार को धक्का मारते हुए किनारे तक ले गया।
Read More: वसुंधरा राजे के बारे में ये क्या बोल गए बेटे दुष्यंत सिंह, सुनकर नहीं होगा यकीन…
हालंकि इस हादसे से एक्ट्रेस को कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही कही चोट आई है। उन्होंने इसके लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा भी किया। एक्ट्रेस ने कहा- शुक्र की बात ये है कि मुझे चोटें नहीं आईं. लेकिन वो सदमे में हैं।