Cannes Film Festival 2025: इंडियन मॉडल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में लूटी महफिल, कान्स 2025 में पहना पीएम मोदी के चेहरे वाला नेकलेस, देखें आप भी…

Who Is Ruchi Gujjar: इंडियन मॉडल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में लूटी महफिल, कान्स 2025 में पहना पीएम मोदी के चेहरे वाला नेकलेस, देखें आप भी...

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 09:54 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 09:54 PM IST

Who Is Ruchi Gujjar | Photo Credit: @ruchigujjarofficial

HIGHLIGHTS
  • इंडियन मॉडल रुचि गुर्जर ने कान्स में पीएम मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहनकर सबको चौंकाया
  • 2023 से मॉडलिंग करियर की शुरुआत, राजस्थान की बेटी आज इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म प
  • देसी अंदाज में ग्लोबल स्टाइल: सोशल मीडिया पर रुचि के लुक की हो रही जमकर चर्चा

नई दिल्ली: Who Is Ruchi Gujjar इस समय फ्रांस में 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में देश दुनिया के तमाम हस्तियां, फिल्मी सितारे और मॉडल्स यहां इकट्ठे हुए हैं। इस अवसर पर इंडियन मॉडल रुचि गुर्जर ने अपने निराले अंदाज से कान्स में महफिल लूट ली है।

Read More: CDSL Share Price: ब्रोकिंग फर्म के नए टारगेट प्राइस देख छूट जाएंगे पसीने, कमाई का जबरदस्त मौका 

Who Is Ruchi Gujjar उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के फोटो वाला नेकलेस पहनकर कान्स 2025 में पहुंची। इस दौरान सबका ध्यान रुचि पर टिकी रही। रुचि गुर्जर इस अंदाज में देखकर हर कोई हैरान हो गया। आइए जानते हैं कि आखिर रुचि गुर्जर कौन हैं और क्या करती हैं।

Read More: Councillor Bobby Kinnear Resigns: AAP को फिर लगा बड़ा झटका, एक और पार्षद ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में हुए शामिल 

कौन हैं रुचि गुर्जर?

आपको बता दें कि रुचि गुर्जर राजस्थान की रहने वाली है। उनका जन्म गुर्जर परिवार में हुआ है। रुचि गुर्जर एक इंडियन मॉडल है और वो साल 2023 में मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी करियर की शुरुआत की। इतना ही नहीं रुचि ने राजस्थान के जयपुर महारानी डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन को पूरा किया और आंखों में फिल्मी सितारा बनने का सपना लेकर वह मुंबई आ गईं। मायानगरी में रुचि गुर्जर लगातार मॉडलिंग कर रही हैं।

रुचि गुर्जर कौन हैं और उन्होंने मॉडलिंग में कब से करियर शुरू किया?

रुचि गुर्जर एक इंडियन मॉडल हैं जिन्होंने 2023 में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। वो राजस्थान के जयपुर से हैं।

क्या रुचि गुर्जर ने सच में पीएम मोदी की फोटो वाला नेकलेस पहनकर कान्स 2025 में हिस्सा लिया?

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कारपेट पर रुचि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहना था, जिससे वह चर्चा का विषय बन गईं।

रुचि गुर्जर ने कौन-कौन से प्रोजेक्ट्स में काम किया है?

रुचि मुख्य रूप से मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में एक्टिव हैं और विभिन्न ब्रांड्स के साथ शूट्स कर चुकी हैं। फिलहाल उनकी पहचान एक राइजिंग फैशन फेस के रूप में हो रही है।