Spirit First Look: इंटेंस, डार्क और खतरनाक! पट्टियों में लिपटे प्रभास, हाथ में शराब, ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल
Spirit First Look: नए साल पर संदीप रेड्डी वांगा ने फैंस को खास तोहफा दिया है। उन्होंने प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'स्पिरिट' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया, जो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
(Spirit First Look / Image Credit: Instagram)
- नए साल पर ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
- प्रभास का अब तक का सबसे डार्क और इंटेंस अवतार
- तृप्ति डिमरी की सादगी में छुपा रहस्य
Spirit First Look: प्रभास और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के फैंस के लिए नए साल की शुरुआत बेहद खास रहने वाली है। वांगा ने आधी रात को अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया, जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। यह अंदाज उनकी सुपरहिट फिल्म एनिमल की याद दिलाता है।
Spirit First Look: डार्क और इंटेंस मूड में ‘स्पिरिट’
‘स्पिरिट’ का पहला पोस्टर एक गंभीर और रहस्यमयी सिनेमाई अनुभव का संकेत देता है। पोस्टर में प्रभास की पीठ पर बंधी पट्टियां उनके किरदार की दर्दभरी और हिंसक पृष्ठभूमि की झलक देती हैं, जबकि पूरा माहौल कहानी की गहराई को दर्शाता है।
प्रभास का दमदार अवतार
फर्स्ट लुक में प्रभास लंबे बाल, घनी दाढ़ी-मूंछ और बेहद रफ लुक में नजर आ रहे हैं। एक हाथ में शराब का गिलास और शरीर पर चोटों के निशान उनके दमदार किरदार को और उभारते हैं। यह अवतार फैंस के लिए पूरी तरह नया और चौंकाने वाला साबित हुआ है।
Spirit First Look: तृप्ति डिमरी की सादगी
पोस्टर में तृप्ति डिमरी ग्रे साड़ी में शांत और संयमित अंदाज में दिख रही हैं। प्रभास की सिगरेट जलाते हुए उनका एक्सप्रेशन कहानी में एक अलग तरह की इमोशनल गहराई को जोड़ता है, जिससे दोनों किरदारों के बीच की केमिस्ट्री दिलचस्प लग रही है।
पोस्टर के साथ वांगा का खास संदेश
फर्स्ट लुक साझा करते हुए संदीप रेड्डी वांगा ने नए साल की शुभकामनाएं दीं। वहीं फिल्म के ऑफिशियल हैंडल ने लिखा कि दर्शक अब उस कहानी से प्यार करेंगे, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं जाना।
View this post on Instagram
‘स्पिरिट’ से जुड़ी जानकारी
‘स्पिरिट’ को संदीप रेड्डी वांगा ने लिखा, एडिट और डायरेक्ट किया है। फिल्म में प्रभास और तृप्ति डिमरी के साथ विवेक ओबेरॉय, प्रकाश राज और कंचना अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसका निर्माण टी-सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें:
- ITC Share Fall: महंगी सिगरेट की चपेट में शेयर! 33 महीने के सबसे निचले स्तर ने हिलाया बाजार का भरोसा
- India Cricket 2026 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप से लेकर 2026 में पूरे साल क्रिकेट का धमाका! टीम इंडिया की असली परीक्षा कब और कहां? देखें पूरा शेड्यूल
- Free Fire Max Codes 1 January 2026: नए साल में Free Fire Max का तोहफा! 1 जनवरी 2026 के कोड से पाएं फ्री डायमंड और एक्सक्लूसिव स्किन

Facebook



