Spirit First Look: इंटेंस, डार्क और खतरनाक! पट्टियों में लिपटे प्रभास, हाथ में शराब, ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

Spirit First Look: नए साल पर संदीप रेड्डी वांगा ने फैंस को खास तोहफा दिया है। उन्होंने प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'स्पिरिट' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया, जो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

Spirit First Look: इंटेंस, डार्क और खतरनाक! पट्टियों में लिपटे प्रभास, हाथ में शराब, ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

(Spirit First Look / Image Credit: Instagram)

Modified Date: January 1, 2026 / 02:11 pm IST
Published Date: January 1, 2026 2:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नए साल पर ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
  • प्रभास का अब तक का सबसे डार्क और इंटेंस अवतार
  • तृप्ति डिमरी की सादगी में छुपा रहस्य

Spirit First Look: प्रभास और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के फैंस के लिए नए साल की शुरुआत बेहद खास रहने वाली है। वांगा ने आधी रात को अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया, जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। यह अंदाज उनकी सुपरहिट फिल्म एनिमल की याद दिलाता है।

Spirit First Look: डार्क और इंटेंस मूड में ‘स्पिरिट’

‘स्पिरिट’ का पहला पोस्टर एक गंभीर और रहस्यमयी सिनेमाई अनुभव का संकेत देता है। पोस्टर में प्रभास की पीठ पर बंधी पट्टियां उनके किरदार की दर्दभरी और हिंसक पृष्ठभूमि की झलक देती हैं, जबकि पूरा माहौल कहानी की गहराई को दर्शाता है।

प्रभास का दमदार अवतार

फर्स्ट लुक में प्रभास लंबे बाल, घनी दाढ़ी-मूंछ और बेहद रफ लुक में नजर आ रहे हैं। एक हाथ में शराब का गिलास और शरीर पर चोटों के निशान उनके दमदार किरदार को और उभारते हैं। यह अवतार फैंस के लिए पूरी तरह नया और चौंकाने वाला साबित हुआ है।

 ⁠

Spirit First Look: तृप्ति डिमरी की सादगी

पोस्टर में तृप्ति डिमरी ग्रे साड़ी में शांत और संयमित अंदाज में दिख रही हैं। प्रभास की सिगरेट जलाते हुए उनका एक्सप्रेशन कहानी में एक अलग तरह की इमोशनल गहराई को जोड़ता है, जिससे दोनों किरदारों के बीच की केमिस्ट्री दिलचस्प लग रही है।

पोस्टर के साथ वांगा का खास संदेश

फर्स्ट लुक साझा करते हुए संदीप रेड्डी वांगा ने नए साल की शुभकामनाएं दीं। वहीं फिल्म के ऑफिशियल हैंडल ने लिखा कि दर्शक अब उस कहानी से प्यार करेंगे, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं जाना।

 

‘स्पिरिट’ से जुड़ी जानकारी

‘स्पिरिट’ को संदीप रेड्डी वांगा ने लिखा, एडिट और डायरेक्ट किया है। फिल्म में प्रभास और तृप्ति डिमरी के साथ विवेक ओबेरॉय, प्रकाश राज और कंचना अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसका निर्माण टी-सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।