Jailer Box Office Collection
मुंबई । सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म अन्नात्थे बॉक्स ऑफिस में उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी। कृति सुरेश और नयनतारा जैसे बड़े नाम होने के बावजूद रजनी की ये फिल्म 260 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर सकी।
Read more : दुनियाभर में हो रही इस वेब सीरीज की चर्चा, एक्शन और रोमांटिक सीन्स ने मचाई खलबली…
अन्नात्थे के बाद रजनीकांत ‘जेलर’ नाम की एक फिल्म में दिखाई देने वाले है। जिसकी शूटिंग अभी जोरों से चल रही है। फिल्म को नेल्सन दिलीप कुमार डायरेक्ट कर रहे है। नेल्सन दिलीपकुमार ने इससे पहले शिवा कार्तिकेय के साथ डॉक्टर और विजय के साथ बीस्ट ( हिंदी में रॉ) नाम कि फिल्म बनाई थी।बीस्ट बॉक्स ऑफिस में औसत और डॉक्टर सुपरहिट रही।
Read more : इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का सेकंड पार्ट बना रहे है ये सुपरस्टार, पहली फिल्म को मिले थे 3 नेशनल अवॉर्ड
बीते दिनों फिल्म का पोस्टर आउट हुआ था। जिसमें थलाइवा रजनी इंटेस लुक में नजर आ रहे थे। अब इस फिल्म के कास्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रजनी के अलावा जेलर में बाहुबली की सिवागमी देवी यानि राम्या कृष्णन मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। योगी बाबू, विनायकन और वसंथ रवि जैसे स्टार्स नजर आएंगे। जेलर को हिंदी में भी रिलीज किया जा सकता है।
#Jailer cast update.. https://t.co/xhgYlSAOhI
— Ramesh Bala (@rameshlaus) August 24, 2022