इस मशहूर एक्ट्रेस की शेयर हुई हद से ज्यादा बोल्ड तस्वीरें, फैंस ने कहा ‘बिनोद देख रहा है तेरी भाभी को’
इस मशहूर एक्ट्रेस की शेयर हुई हद से ज्यादा बोल्ड तस्वीरें, फैंस ने कहा 'बिनोद देख रहा है तेरी भाभी को' wearing such a bold dress of deep neck
Bold Dress of Deep Neck
Bold Dress of Deep Neck : मुंबई। जान्हवी कपूर इस बार डीप नेक की इतनी बोल्ड ड्रेस पहनकर सामने आई कि लोग उनका ऐसा अवतार देखते ही रह गए। हसीना इस लुक में बहुत ही सेक्सी लग रही थी और यह ड्रेस आप किसी भी कॉकटेल पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं। जिसे देखकर लोग आपके लुक की तारीफ करते नहीं थकेंगे। जान्हवी कपूर अपनी फिटनेस को लेकर कितनी सजग रहती हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है।
वह अपने हर एक लुक में फिगर फ्लॉन्ट करती दिखती हैं, जिसका कारण उनका रेगुलर जिम रूटीन हैं। इसी वजह से हसीना पर सभी तरह के आउटफिट्स बहुत ही बढ़िया लगते हैं और मिनटों में उनकी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं। हाल ही में भी उन्होंने एक ऐसा ही बोल्ड फोटोशूट करा डाला, जिसमें उनका सेक्सी लुक फैंस को दीवाना बना रहा है।

janhvi kapoor
Bold Dress of Deep Neck : जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑरेंज कलर की ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस लुक में हसीना को देखकर हर किसी का हाल बेहाल हो गया है। अदाकारा का यह लुक इतना बढ़िया लग रहा था, जिसे देखकर फैंस भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। एक यूजर ने लिखा- मार डालोगी क्या मैम, तो दूसरे ने लिखा- बिनोद देख रहे हो तेरी भाभी को।
जान्हवी ने अपने इस लुक के साथ हेवी मेकअप किया था, जिसमें डेवी फाउंडेशन, विंग्ड आईलाइनर, बीमिंग हाईलाइटर, मॉव लिप शेड, शार्प कॉन्टोर के साथ कोहल्ड आईज ध्यान खींचने का काम कर रही थी।

Facebook



