Jhanvi Kapoor Photos : जाह्नवी कपूर ने पुनीत बलाना के लिए किया रैंप वॉक, घाघरा-चोली पहन दिखाई कातिलाना अदाएं, देखें तस्वीरें
Janhvi Kapoor did a ramp walk for Puneet Balana, wearing a ghagra-choli, showed her killer looks, see photos
- Jhanvi Kapoor जाह्नवी कपूर ने शनिवार दोपहर ट्रेडिशनल लुक में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कुछ तस्वीरों में वह एक रेड लहंगा चोली पहने हैं, जिसकी चोली बैकलेस है. साथ ही कुछ में वह ऑफ व्हाइट लहंगा चोली पहने हुए हैं। (फोटो आभार : Instagram @janhvikapoor)
- Jhanvi Kapoor Photoshoot इस फोटोशूट की तस्वीरें चौंकाने वाली इसलिए हैं क्योंकि इसमें जाह्नवी अपने हैवी लहंगे को उठाकर दौड़ लगाती नजर आ रही हैं। (फोटो आभार : Instagram @janhvikapoor)
- Jhanvi Kapoor Images इन तस्वीरों को देखकर लोग जाह्नवी के मजे ले रहे हैं. वह पूछ रहे हैं कि फोटो खिंचवाते हुए जाह्नवी को ऐसा क्या काम याद आ गया कि वह भाग गई हैं. कुछ ने पूछा कि क्या वह IPL देखने की जल्दी में हैं? कुछ ने पूछा कि एक्टिंग छोड़कर एथलीट बनने की तैयारी है क्या? (फोटो आभार : Instagram @janhvikapoor)
- Jhanvi Kapoor Pics इस फोटोशूट में जाह्नवी की दूसरी ड्रेस भी उनके हुस्न में चार चांद लगा रही है. उनके खुले बाल और झुकी पलकें लोगों का दिल जीत रही हैं। (फोटो आभार : Instagram @janhvikapoor)
- Jhanvi Kapoor Hot Pics जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही उन्हें ‘दोस्ताना 2’ में लक्ष्य लालवानी के साथ देखा जाएगा. फिल्म का निर्देशन कोलिन डी’कुन्हा द्वारा किया गया है और करण जौहर द्वारा निर्मित उनके होम बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तहत है. इसके अलावा वह ‘गुड लक जैरी’ में भी नजर आने वाली हैं। (फोटो आभार : Instagram @janhvikapoor)
- Jhanvi Kapoor Images दूसरी तस्वीर में उन्होंने फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा पहना है, जिसमें बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। (फोटो आभार : Instagram @janhvikapoor)
- Jhanvi Kapoor Latest Pics तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लोगों का प्यार खूब मिल रहा है. उनके फैंस हार्ट और फायर इमोजी बनाकर प्यार लुटा रहे हैं। (फोटो आभार : Instagram @janhvikapoor)
- Actress Jhanvi Kapoor वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर की 2 फिल्मों में नजर आने वाली हैं. फिल्म ‘गुड लक जैरी’ और फिल्म ‘मिली’ की शूटिंग वे पूरी कर चुकी हैं। (फोटो आभार : Instagram @janhvikapoor)
- Jhanvi Kapoor Photos एक्ट्रेस ने लाइट शिमरी मेकअप और खुले बालों से अपने इस लुक को कंप्लीट किया है. एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने कानों में मैचिंग के ईयररिंग्स और एक हाथ में गोल्डन चूड़ियां पहनी हुई हैं। (फोटो आभार : Instagram @janhvikapoor)

Facebook











