‘कई बार कार की डिक्की में…’ खुलेआम रोमांस करने को लेकर जान्हवी कपूर ने किया सनसनीखेज खुलासा
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के अफेयर की खूब चर्चे होते हैं। कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है Janhvi Kapoor Romance in car
Janhvi Kapoor dazzled with her killer looks on the beach, see her killer pictures
नई दिल्ली: Janhvi Kapoor Romance in car सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के अफेयर की खूब चर्चे होते हैं। कई बार जान्हवी कपूर का नाम अलग-अलग स्टार्स के साथ जुड़ चुका है। उनके अफेयर को लेकर कई बार मीडिया में भी उनसे सवाल किया जा चुका है, जिसे उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया था। एक बार फिर जान्हवी कपूर के रिलेशनशीप को लेकर जमकर चर्चा हो रही है।
Janhvi Kapoor Romance in car देश की नामी मीडिया संस्थान से बात इंटरव्यू के दौरान जब जान्हवी कपूर से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने पब्लिक प्लेस पर रोमांस और किस किया है। जिसका जवाब शर्मांते हुए जान्हवी कपूर ने कहा जी हां। जान्हवी से जब पूछा गया कि क्या वह केवल पैसों के लिए फिल्म करने के लिए राजी हुई हैं । जाह्नवी ने कहा कि उन्होंने पैसे के दम पर कभी फिल्म नहीं चुनी। वो पैसों के लिए काम नहीं करती हैं।
पैपराजी से बचने के बारे में बात करते हुए जाह्नवी ने कहा, ‘मैं कई बार पैपराजी से बचने के लिए कई बार कारों की डिक्की में छुपी हूं। जान्हवी ने यह भी खुलासा किया कि वह अपनी प्रसिद्धि का इस्तेमाल ‘मुफ्त’ के लिए करती हैं। जान्हवी ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि अगर वह एक दिन के लिए सांता बन जाती हैं तो वह मशहूर हस्तियों को क्या उपहार देंगी। उन्होंने कहा कि वह सारा अली खान को ‘लेह लद्दाख की यात्रा या केदारनाथ की यात्रा’ देंगी। उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों के लिए काइली जेनर को ‘पेटो साड़ी’ उपहार में देना चाहेंगी। जान्हवी ने यह भी कहा कि वह प्रियंका चोपड़ा को ‘घर का खाना’ गिफ्ट करना चाहती हैं।
Read More: सास ने अपनी ही बहु को दिया ये सरप्राइज, सुबह उठते ही नई नवेली दुल्हन रह गई हैरान
जान्हवी का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। हाल ही में जाह्नवी और उनके एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया दिल्ली में एक इवेंट में साथ पहुंचे। 2022 की शुरूआत में जान्हवी ने बॉलीवुड बबल से कहा था “कि मैं अक्षत राजन को डेट कर रही थी, जो मेरे बचपन के सबसे अच्छे दोस्त हैं और फिर मैंने उनसे ब्रेकअप कर लिया और अब खुशी उन्हें डेट कर रही हैं। हममें से किसी ने भी उसे कभी डेट नहीं किया। जब हम बच्चे थे तब से वह हमारा सबसे अच्छा दोस्त है। उसी इंटरव्यू में जान्हवी ने दावा किया था कि वह सिंगल हैं।
जान्हवी की अपकमिंग फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही है जिसमें राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। फिल्म की आधिकारिक रिलीज की तारीख का अभी भी इंतजार है। इसके अलावा, वरुण धवन के साथ उनकी एक सोशल ड्रामा फिल्म ‘बावल’ भी है। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Facebook



